पॉपुलर सिंगर जस्टिन बीबर हमेशा से ही सुखियों में घिरे रहते हैं. हिट म्यूजिक वीडियो 'बेबी' से लाइमलाइट में आने वाले जस्टिन की तमाम लड़कियां दीवानी हैं. अब इंटरनेट पर उनकी एक
फोटो वायरल हो रही है. खुद जस्टिन ने अपनी एक न्यूड फोटोग्राफ अपलोड की है, जिसमें वो एक बाथ टब में लेटे हैं और उनकी बॉडी बबल्स से कवर हुई है.
20 साल के इस पॉपुलर सिंगर ने ये फोटो कुछ दिन पहले अपलोड की. साबुन के झाग से ढके जस्टिन बीबर की ये फोटो इंटरनेट पर लाखों लाइक्स और कमेंट बटोर रही है. अपने इस पॉपुलेरिटी स्टंट के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है, 'मैंने ये तुम्हारे लिए किया है "beliebers" (बीबर में believe करने वाले).