हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर ने अपने जस्टिस वर्ल्ड टूर को एक बार फिर पोस्टपोन कर दिया है. जस्टिन ने बयान शेयर कर कहा है कि मार्च 2023 तक वह स्टेज पर लाइव परफॉर्म नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि उनके टूर की बची हुई सभी डेट्स पोस्टपोन हो गई हैं. बयान के मुताबिक, जस्टिन का टूर अभी के लिए खत्म हो गया है. यह डिले 25 मार्च 2023 तक चलेगा. टिकट खरीद चुके लोगों को अपडेट देकर अगला कदम उठाने का तरीका बताया जाएगा. जगह और तारीख की उपलब्धता के अनुसार नई डेट्स रखी जाएगी.
जस्टिन को हुई है ये गंभीर बीमारी
जून के महीने में जस्टिन बीबर ने ऐलान किया था कि वह अपने टूर को कैंसिल कर रहे हैं. इसका कारण उन्हें हुआ रामसे हंट सिंड्रोम है. जस्टिन ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनका चेहरा अजीब नजर आ रहा था. उन्होंने बताया था कि लगातार कॉन्सर्ट मे परफॉर्म करने की वजह से उनका आधा चेहरा पैरालिसिस का शिकार हो गया है. वीडियो में जस्टिन का आधा चेहरा काम ही नहीं कर रहा था. इसी बीमारी के चलते वह ब्रेक पर चल रहे हैं.
फेफड़ों के इन्फेक्शन से झूझ रहे क्रिस
दूसरी तरफ फेमस हॉलीवुड बैंड कोल्डप्ले के सिन्जर क्रिस मार्टिन ने भी अपने ब्राजील टूर को 2023 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया है. बैंड ने जानकारी दी है कि उनके लीड सिंगर क्रिस मार्टिन फेफड़ों के गंभीर इन्फेक्शन से जूझ रहे हैं. अपनी हेल्थ पर ध्यान देने के लिए वह ब्रेक ले रहे हैं और ब्राजील के कॉन्सर्ट में परफॉर्म नहीं कर पाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि क्रिस मार्टिन को डॉक्टर ने अगले तीन हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी है.
अक्टूबर के महीने में कोल्डप्ले बैंड को अपना म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर, साउथ अमेरिका में करना था. इसके आठ शोज साओ पाउलो और रियो डी जनेरियो में होने थे. इन शोज को अब 2023 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. बैंड का कहना है कि वह क्रिस मार्टिन की हेल्थ को ऊपर रख रहे हैं. उन्होंने फैंस से इस बात का खेद भी जताया है कि वह परफॉर्म नहीं कर पाएंगे.
— Coldplay (@coldplay) October 4, 2022
कोल्डप्ले बैंड को अपने फेमस गानों येलो, हाइम फॉर द वीकेंड, फिक्स यू, द पैरडाइस, द साइंटिस्ट के लिए जाना जाता है. इस बैंड में क्रिस मार्टिन के साथ जॉनी बकलैंड, गाय बेरीमैन और विल चैम्पीयन हैं. वहीं जस्टिन बीबर को अपने गाने बेबी से पॉपुलरिटी मिली थी. उन्होंने बॉयफ्रेंड, सॉरी, नेवर से नेवर, लव यॉर्सेल्फ और यमी संग अन्य को गाया है.