scorecardresearch
 

जस्टिन बीबर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की न्यूड फोटो

सिंगर जस्टिन ब‍ीबर आजकल अपनी खूब ट्रिप की फोटो शेयर कर रहे हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर जस्टिन ने न्यूड फोटो शेयर की.

Advertisement
X
जस्टिन बीबर
जस्टिन बीबर

Advertisement

ग्रैमी पुरस्कार विजेता सिंगर जस्टिन बीबर ने इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा की कई तस्वीरें शेयर की, जिनमें से एक में वह न्यूड दिखाई दे रहे हैं.

एक वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को बीबर ने एक तस्वीर में न्यूड दिखाई दिए, यह तस्वीर उन्होंने 6.3 करोड़ फोलोवर के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की.

तस्वीर में उन्होंने लिखा, आपका क्या मतलब है सिंगर झील के किनारे खड़ा हुआ है. उनके पैर पानी से कुछ दूरी पर है. इस स्थान का अभी खुलासा नहीं किया गया है.

My soul breathing, I found my life when I laid it down

A photo posted by Justin Bieber (@justinbieber) on

वर्तमान में बीबर अपने वर्ल्ड टूर पर हैं. वह अभी फ्रेस्नो में हैं और कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में सोमवार को वह प्रस्तुति देंगे.

Advertisement
Advertisement