scorecardresearch
 

नए नवेले शादीशुदा जोड़े के लिए जस्टिन बीबर ने गाया गाना

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने अपने हनीमून पर आए एक शादीशुदा जोड़े के लिए गाना गाया.

Advertisement
X

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने अपने हनीमून पर आए एक शादीशुदा जोड़े के लिए गाना गाया.

Advertisement

फीमेल फर्स्ट के मुताबिक, 'बॉयफ्रेंड' से चर्चित हुए सिंगर जस्टिन फ्रेंच पॉलीनेशिया के 'बोरा बोरा' में छुट्टी मना रहे थे. इसी दौरान नई नवेली दुल्हन केटी वोलेसन और उनके पति से बीबर की मुलाकात हुई और फिर बीबर ने खाना खा रहे इस जोड़े को गीत गाकर सुनाया. ट्विटर पर अपनी और एक महिला मित्र की तस्वीर पोस्ट करते हुए केटी ने लिखा: डिनर के समय हमें प्यार भरे मधुर गीत सुनाने के लिए धन्यवाद जस्टिन बीबर . जवाब में बीबर ने ट्वीट किया, आपसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा और आपको एक खुशहाल हनीमून की शुभकामनाएं.

21 साल के जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम पर नए नवेले शादीशुदा जोड़े और बाकी दोस्तों के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की.

इनपुट: PTI

Live TV

Advertisement
Advertisement