scorecardresearch
 

फोटोग्रफर का कैमरा चुराने पर जस्टिन बीबर के बॉडीगार्ड को जेल

पॉप स्टार जस्टिन बीबर के बॉडीगार्ड को एक फोटोग्राफर का कैमरा छीनने के मामले में जेल की सजा सुनाई गई है.

Advertisement
X
Justin bieber
Justin bieber

पॉप स्टार जस्टिन बीबर के बॉडीगार्ड को एक फोटोग्राफर का कैमरा छीनने के मामले में जेल की सजा सुनाई गई है.

Advertisement

फॉक्स न्यूज के मुताबिक न्यायाधीश ने बीबर के बॉडीगार्ड 33 साल के ह्यूगो हेसनी को गलत व्यवहार का दोषी माना है. फुल्टन काउंटी सुपीरियर कोर्ट के जज उरल ग्लेनविले ने उसे 45 दिन की जेल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 22 महीने और 15 दिन की प्रोबेशन अवधि और 200 घंटे की सामुदायिक सेवा का भी निर्देश दिया है.

फोटोग्राफर जैसन विनस्लो ने पुलिस को बताया था कि वह जॉर्जिया में 'नेवर से' से चर्चित गायक की फोटो शूट कर रहे थे उसी समय उनके बॉडीगार्ड ने पीछा किया और गाड़ी से कैमरा निकाल लिया. इससे पहले बॉडीगार्ड ने कहा था कि उसने फोटोग्राफर का कैमरा नहीं लिया लेकिन बाद में उसने दावा किया कि उसने फोटो डिलीट करने के लिए कैमरा लिया था.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement