इस बार 1 अप्रैल यानी फूल्स डे पर इंडियन टीवी पर गायक जस्टिन बीबर की खिल्ली उड़ाई जाएगी.
केविन हार्ट की मेजबानी वाले एक शो में हॉलीवुड की कई हस्तियां बीबर का मजाक उड़ाती दिखेंगी. बीबर का 'मजाक' उड़ाने वाला यह शो अमेरिका में टेलीकास्ट होने के 24 घंटों के अंदर इंडिया में एक अप्रैल को कॉमेडी सेंट्रल चैनल पर ऑन एयर होगा.
इस शो में कॉमेडियन हेनिबल बुरेस, एक्टर क्रिस डेलिया, रैपर स्नूप डोग, एक्ट्रेस नताशा लेगेरो, रैपर ल्यूडेक्रिस, टीवी हस्ती शेक्विल ओनिल, डायरेक्टर जेफेरी रॉस और राइटर मार्था स्टीवर्ट जैसी हस्तियां बीबर का मजाक उड़ाती दिखेंगी.
गौरतलब है कि भारत में कुछ समय पहले 'एआईबी' द्वारा बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह को लेकर किए गए भद्दे मजाक को लेकर काफी हंगामा हुआ था. इस शो में मौजूद कई सिनेहस्तियों पर FIRभी दर्ज हुई थी.
- इनपुट IANS