सोशलाइट और टीवी एक्ट्रेस किम कर्दाशियां को सुर्खियों में रहना पसंद है और वह खबरों में रहने की कला जानती भी हैं. हाल ही में उन्होंने पेपर मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था, जिसके बाद वो चर्चा का विषय बन गई थीं. किम एक बार फिर कपड़े उतारकर फोटोशूट करवाने जा रही हैं, लेकिन इस बार वो अकेली नहीं होंगी.
खबर है कि किम कर्दाशियां और उनके पति कान्ये वेस्ट जल्द ही एक साथ न्यूड फोटोशूट करवाने वाले हैं. 37 वर्षीय रैपर कान्ये से जुड़े सूत्रों के अनुसार वे अपनी पत्नी किम कर्दाशियां से खासे प्रभावित हैं. खासकर पेपर मैगजीन के लिए कराए गए उनके न्यूड फोटोशूट से.
कान्ये के अनुसार किम इन दिनों बेहद सेक्सी दिख रही हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी खूब है. इसलिए उन्होंने सोचा कि दोनों की न्यूड फोटोशूट के लिए यही बेहतर समय है. सूत्रों के अनुसार फोटोशूट के बाद एक बड़ी पार्टी भी आयोजित की जाएगी.
गौरतलब है कि हाल ही में किम कर्दाशियां के अपने पूर्व प्रेमी और अमेरिकी सिंगर रे के साथ सेक्स टेप ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं. किम के उस वीडियो को 9 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. अभी तक किसी भी पोर्न वीडियो को इतनी बड़ी संख्या में किसी ने नहीं देखा, यह ऑल टाइम रिकॉर्ड है. पेपर मैगजीन में किम की न्यूड फोटो छपते ही किम के सेक्स टेप की डिमांड में 629 प्रतिशत तक का उछाल आ गया.
सेक्स टेप की सेल में आई बढ़ोतरी से किम हर सप्ताह करीब 50,000 डॉलर कमा रही हैं. बात सिर्फ अभी की नहीं हैं, किम इस सेक्स टेप की वजह से 2007 से पैसा कमा रही हैं. वीडियो में किम अपने उस समय के प्रेमी रे के साथ सेक्स करती दिख रही हैं. रे ने यह वीडियो 2003 में बनाया था, जब किम उनकी गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं. 2007 में यह वीडियो लीक हो गया था.
किम ने वीडियो को लेकर केस भी दर्ज कराया था, लेकिन बाद में मामला सेटल हो गया और Vivid Entertainment ने इसे ऑफिशियली रिलीज किया. इस वीडियो से रे जे ने भी खूब डॉलर बटोरे हैं. गौरतलब है कि किम कर्दाशियां को लेकर बीते दिनों भारत में भी काफी चर्चा हुई थीं. खबर थी कि वह बिग बॉस-8 में हिस्सा लेने के लिए आने वाली हैं, लेकिन वीजा कारणों के चलते ऐसा नहीं सका.