अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट पिछले कुछ समय से किम कदार्शियां के साथ अपने पारिवारिक रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उनके नाम एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गया है. ग्रैमी अवॉर्ड के समय कान्ये द्वारा पहने स्नीकर्स एक ऑक्शन में 1.8 यूएस डॉलर मिलियन में बिके हैं. Sotheby's ने सोमवार को इस ऑक्शन की घोषणा की जिसमें स्नीकर्स की जोड़ी ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है.
कान्ये ने 2008 के ग्रैमी अवॉर्ड शो में Nike Air Yeezy स्नीकर्स पहने थे. ये वेस्ट और मार्क स्मिथ के फैशन लाइन के प्रोटोटाइप्स थे जिसे कान्ये ने परफॉर्मेंस के वक्त पेश किया था. कान्ये वेस्ट ने 2008 के ग्रैमी अवॉर्ड शो में इन स्नीकर्स को 'Hey Mama' और 'Stronger' के परफॉर्मेंस के दौरान लोगों के सामने अपने फुटवियर फैशन को दिखाया था. उन्होंने 2013 में Nike के साथ अपने कोलाबोरेशन को खत्म कर दिया और Adidas ब्रैंड के साथ जुड़ गए.
12 साइज वाले इस ब्लैक लेदर स्नीकर्स में Yeezy फोरफुट स्ट्रैप है और लेस में ब्रैंड का सिग्नेचर Y मैडैलियन है. सोमवार को हुए ऑक्शन में इसे न्यूयॉर्क के कलेक्टर रयान चैंग ने Sotheby में सेल के लिए रखा था.
The Kanye West sneakers that sent athletic shoes strutting down fashion runways sold for $1.8 million, a new world record price for a pair of sneakers, Sotheby's announced https://t.co/4UcDFAfM7X 1/5 pic.twitter.com/JhT24NXvwe
— Reuters Showbiz (@ReutersShowbiz) April 26, 2021
क्लिक करें: कोरोना 2021: ट्विंकल खन्ना-अक्षय कुमार की बड़ी मदद, किया ऑक्सीजन सिलिंडर्स का इंतजाम
13 करोड़ रुपये की लगी बोली
ऑक्शन में कान्ये वेस्ट के इन स्नीकर्स की बोली 1.8 मिलियन यानी 13,41,82,440 रुपये में अंतिम डील हुई. इसे स्नीकर इन्वेस्टिंग प्लेटफॉर्म RARES ने खरीदा जो कि किसी स्नीकर के लिए लगाई गई अब तक की सबसे ऊंची बोली है. RARES फ्रैक्शनल ओनरशिप के लीडर हैं, जो उपभोक्ताओं को स्नीकर्स के शेयर खरीदने और उनमें ट्रेडिंग कर स्नीकर्स में निवेश करने की इजाजत देता है.
क्लिक करें: टॉयलेट में ऑफर हुआ था प्रेम चोपड़ा के दामाद शरमन जोशी को करियर का सबसे बड़ा रोल
कान्ये के स्नीकर्स से पहले इनके नाम था रिकॉर्ड
कान्ये वेस्ट के स्नीकर्स से पहले मई 2020 में 1985 Air Jordan 1's के फुटवियर को बेहद ऊंची कीमत में खरीदा गया था. ये बास्केटबॉल प्लेयर माइकल जॉर्डन ने पहना था. इसकी कीमत 560000 यूएस डॉलर दर्ज की गई थी. अब लगभग 13 करोड़ की कीमत पर कान्ये वेस्ट के स्नीकर्स ने इस रिकॉर्ड को तोड़ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है.