scorecardresearch
 

किम कर्दश‍ियां के लिए प्राइवेट चर्च बनवा रहे हैं कान्‍ये वेस्‍ट

प्‍यार में ताजमहल बनाने का रिवाज अब पुराना हो चला है. कहते हैं प्रेम इबादत है और शायद इसलिए रैपर कान्‍ये वेस्‍ट अपनी पत्‍नी किम कर्दशियां के लिए प्राइवेट चर्च बना रहे हैं. तो चर्च पर खर्च का ब्‍योरा भी आ गया है और यह करीब 50 लाख डॉलर है. और संयोग देखिए कान्‍ये का एक गीत भी आया था, जिसके बोल थे 'नो चर्च इन द वाइल्‍ड'. वाकई अदभुत!

Advertisement
X
किम कर्दशियां और कान्‍ये वेस्‍ट की फाइल फोटो
किम कर्दशियां और कान्‍ये वेस्‍ट की फाइल फोटो

प्‍यार में ताजमहल बनाने का रिवाज अब पुराना हो चला है. कहते हैं प्रेम इबादत है और शायद इसलिए रैपर कान्‍ये वेस्‍ट अपनी पत्‍नी किम कर्दशियां के लिए प्राइवेट चर्च बना रहे हैं. तो चर्च पर खर्च का ब्‍योरा भी आ गया है और यह करीब 50 लाख डॉलर है. और संयोग देखिए कान्‍ये का एक गीत भी आया था, जिसके बोल थे 'नो चर्च इन द वाइल्‍ड'. वाकई अदभुत!

Advertisement

बहरहाल, यह खबर वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' ने दी है. वेबसाइट के मुताबिक, चर्च इसलिए बनाया जा रहा है कि कर्दशियां परिवार शादी, अंत्येष्ठि और बपतिज्म संस्‍कार के कहीं और जाने की जरूरत न हो.

गौरतलब है कि कान्ये और किम ने मई में इटली में शादी की थी. कान्ये बार्सिलोना स्थित अर्धनिर्मित ला सैगरडा फैमिलिया चर्च के प्रशंसक हैं और संभव है कि ऐसे में कान्‍ये अपने प्राइवेट चर्च का निर्माण भी उसी तर्ज पर करें. ला सैगरडा फैमिलिया चर्च साल 1882 से बन रहा है.

बताया जाता है‍ कि कान्‍ये इस चर्च के निर्माण को लेकर इतने संजीदा हैं कि उन्‍होंने इसके लिए 50 लाख डॉलर की रकम अलग रख दिए हैं.

Advertisement
Advertisement