हाल ही में हुए किम कार्दाशियां पर हमले के बाद उनके पति केन वेस्ट काफी डर गए हैं. शायद यही कारण है कि केन ने किम की सिक्योरिटी पर 6 मिलियन पाउंड खर्च करने का फैसला लिया है.
mirror.co.uk के मुताबिक, केन ने तो किम के जैसी दिखनी वाली लड़कियों को भी किम के साथ हमेशा रखने का फैसला किया है, जिससे उससे हानि पहुंचाने वाले धोखा खा जाएं. उन्होंने एक सिक्योरिटी टीम भी नियुक्त की है, जो सोशल मीडिया पर नजर रखेगी.
कब और कैसे हुई थी लूट...
बता दें किम को पेरिस में बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर लूटा गया था. उनके यहां से 74 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के गहनों की लूट हुई थी. इनमें वो अंगूठी भी शामिल थी जिसकी कीमत करीब 4.5 मिलियन डॉलर यानी 45 लाख रुपये थी. ये अंगूठी उन्हें उनके दूसरे पति केन वेस्ट ने दी थी. किम को दुख इस बात का भी है उन्हें यह पिछले महीने ही गिफ्ट में मिली थी, और वह इसे एक महीने भी ठीक से नहीं पहन सकीं. वैसे किम को यह रिंग उनके पति ने सेकेंड इंगेजमेंट रिंग के तौर पर दी थी.
रेप के डर से कांप गई थीं किम, निजी तस्वीरें हो सकती हैं लीक...
वहीं, किम ने जो भी गहने गंवाए थे, उनकी कीमत 10 मिलियन यूरो हो सकती है. इनमें हीरे की अंगूठी के अलावा हीरे के कई हार, ब्रेसलेट, इयरिंग्स आदि शामिल हैं.
बोल्ड किम कार्दाशियां की 10 खास Selfie-प्रेग्नेंसी ...
जब पुलिस ने किम के उस अपार्टमेंट की तलाशी ली, जहां उनके साथ लूटपाट हुई थी तो उन्हें इस घटना में पिंक पैंथर्स नाम के गुट के शामिल होने का शक हुआ है. यह गुट 1984 से अब तक कई सेलेब्रिटीज को अपना शिकार बना चुका है. इसके मेंबर्स पूरी दुनिया में फैले हुए हैं.