अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट की पत्नी बियांका सेंसरी अपने फैशन और बोल्ड लुक्स के लिए हमेशा चर्चाओं में रहती हैं. ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में अपनी ट्रासपेरेंट ड्रेस से सुर्खियों में आने के बाद, उनका नया फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
बियांका सेंसरी का बोल्ड लुक्स
बियांका ने हाल ही में अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसमें उन्होंने न्यूड लुक में पोज दिया है. लुक को कम्पलीट करने के लिए हाई हील पहने हैं. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. कुछ लोगों ने इस फोटो की तारीफ की है, तो कुछ लोगों ने इसकी तीखी आलोचना भी की है. कई लोगों का कहना है कि ये बस अश्लीलता फैलाने की कोशिश है और कुछ नहीं.
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'क्या हम स्वर्ग में हैं.' तो दूसरे ने डीवा कहा. तो वहीं, कुछ यूजर उनका फिर से न्यूड फोटो देख शॉक्ड हैं. खासकर जिस तरह से ग्रैमी अवॉर्ड्स में उन्हें क्रिटिसाइज किया गया था उसके बाद. हालांकि, सेंसरी हमेशा से ही बोल्ड फैशन के लिए जानी जाती हैं. लेकिन लगता है ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 के बाद वो पहले से ज्यादा बोल्ड हो गई हैं.
तलाक की अटकलों पर लगा विराम
ग्रैमी अवॉर्डस में कॉन्ट्रोवर्शियल अपीयरेंस के कुछ समय बाद कान्ये वेस्ट और बियांका सेंसरी की तलाक की खबरें भी आ रही थी. हालांकि, दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया, जिसके बाद यह अटकलें खत्म हो गईं.
कौन है बियांका सेंसरी
बियांका सेंसरी एक ऑस्ट्रेलियन डिजाइनर और आर्किटेक्ट हैं. उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में ही हुआ था. उन्होंने अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट से दिसंबर 2022 में शादी की थी. वो बियांका कान्ये की दूसरी पत्नी हैं. इससे पहले कान्ये ने सोशल मीडिया सेंसेशन किम कार्दशियन से शादी की थी. उनकी शादी करीब 8 साल तक चली थी.