हाल ही में अपनी सगाई तोड़ने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस केट हडसन और एक्टर मैट बेल्लामी क्रिसमस एक साथ मनाएंगे.
एक वेबसाइट के मुताबिक, दोनों इस समय कोलोराडो के ऐस्पेन में हैं. दोनों के बीच सब कुछ ठीक चलता दिख रहा है. वीकेंड के दौरान दोनों को गिफ्ट्स खरीदते देखा गया. इसके बाद दोनों कॉफी और पेस्ट्री के लिए पैराडाइज बेकरी भी गए.
सूत्रों के मुताबिक, वे एक दूसरे से काफी खुश नजर आ रहे थे. उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी मौजूद थे. केट के भाई भी वहां मौजूद थे. दोनों एक दूसरे से बहुत दोस्ताना नजर आ रहे थे, न कि रोमांटिक.
इसके अलावा इस दौरान केटी अपनी सगाई की अंगूठी पहने नजर नहीं आईं.
पिछले क्रिसमस में केट और मैट ने ब्रिटेन में मैट के रिश्तेदारों के साथ क्रिसमस मनाया था, लेकिन इस बार वे केट के फैमिली के साथ क्रिसमस के लिए रुक रहे हैं.
इनपुंट: IANS