scorecardresearch
 

सगाई टूटने के बावजूद एक साथ सेलिब्रेट करेंग केट और मैट

हाल ही में अपनी सगाई तोड़ने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस केट हुडसन और एक्टर मैट बेल्लामी क्रिसमस एक साथ मनाएंगे.

Advertisement
X
kate hudson and matt bellamy
kate hudson and matt bellamy

हाल ही में अपनी सगाई तोड़ने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस केट हडसन और एक्टर मैट बेल्लामी क्रिसमस एक साथ मनाएंगे.

Advertisement

एक वेबसाइट के मुताबिक, दोनों इस समय कोलोराडो के ऐस्पेन में हैं. दोनों के बीच सब कुछ ठीक चलता दिख रहा है. वीकेंड के दौरान दोनों को गिफ्ट्स खरीदते देखा गया. इसके बाद दोनों कॉफी और पेस्ट्री के लिए पैराडाइज बेकरी भी गए.

सूत्रों के मुताबिक, वे एक दूसरे से काफी खुश नजर आ रहे थे. उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी मौजूद थे. केट के भाई भी वहां मौजूद थे. दोनों एक दूसरे से बहुत दोस्ताना नजर आ रहे थे, न कि रोमांटिक.

इसके अलावा इस दौरान केटी अपनी सगाई की अंगूठी पहने नजर नहीं आईं.

पिछले क्रिसमस में केट और मैट ने ब्रिटेन में मैट के रिश्तेदारों के साथ क्रिसमस मनाया था, लेकिन इस बार वे केट के फैमिली के साथ क्रिसमस के लिए रुक रहे हैं.

इनपुंट: IANS

Advertisement
Advertisement