scorecardresearch
 

सुपरमॉडल केट मॉस नशे ही हालत में बिना टिकट पहुंची फ्लाइट पकड़ने

सुपरमॉडल केट मॉस टर्की के बॉडरम एयरपोर्ट पर पहुंचीं लंदन की फ्लाइट पकड़ने के लिए, लेकिन मजेदार बात ये थी कि 40 वर्षीय ये सुपरमॉडल नशे में धुत थी और उनके पास बोर्डिंग पास भी नहीं था.

Advertisement
X
केट मॉस
केट मॉस

सुपरमॉडल केट मॉस टर्की के बॉडरम एयरपोर्ट पर पहुंचीं लंदन की फ्लाइट पकड़ने के लिए, लेकिन मजेदार बात ये थी कि 40 वर्षीय ये सुपरमॉडल नशे में धुत थी और उनके पास बोर्डिंग पास भी नहीं था.

Advertisement

केट टर्की डिटॉक्स वेकेशन के लिए गई थीं लेकिन वहां से लौटते हुए वो नशे में धुत नजर आईं. ईजीजेट की फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंची केट लोगों के बीच में खड़े होकर फ्लाइट बोर्ड करने का इंतजार करती नजर आईं.

इस दौरान एक प्रत्यक्षदर्शी ने मेल ऑनलाइन को बताया, 'उनके पास टिकट नहीं था लेकिन मैनेजर से बात करने के बाद उन्हें फ्लाइट बोर्ड करने की इजाजत मिल गई. उन्हें देखकर साफ पता चल रहा था कि वो नशे में हैं क्योंकि वो चिल्लाकर बात कर रही थीं और उन्हें इस बात की फिक्र भी नहीं थी कि लोग उन्हें देख रहे हैं.'

टर्की से ब्रिटिश एयरपोर्ट पहुंचने में फ्लाइट 2 घंटे 21 मिनट लेट हुई लेकिन केट इस दौरान मस्ती के मूड में नजर आईं और साथी पैसेंजर से बात करती रहीं. फ्लाइट की एक पैसेंजर ने ट्वीट किया-

Advertisement

Advertisement
Advertisement