scorecardresearch
 

ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए मॉडल केट मॉस का बिकिनी शूट

मॉडल केट मॉस ने ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस के लिए टू पीस में फोटोशूट करवाया है. सुपर मॉडल केट मॉस ने एक ब्रेस्ट स्क्रीनिंग सेंटर के लिए फंड जुटाने के लिए ब‍िकिनी फोटोशूट करवाया है.

Advertisement
X
Model Kate Moss
Model Kate Moss

मॉडल केट मॉस ने ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस के लिए टू पीस में फोटोशूट करवाया है. सुपर मॉडल केट मॉस ने एक ब्रेस्ट स्क्रीनिंग सेंटर के लिए फंड जुटाने के लिए ब‍िकिनी फोटोशूट करवाया है. एक वेबसाइट के मुताबिक, मोस ने इस फोटोशूटमें स्टेला मैक्कार्टनी सीरिज कलेक्शन के अंडर गार्मेंट्स पहने हैं. ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस के समर्थन में इस फोटोशूट में गुलाबी रंग की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. इसके अलवा इस फोटोशूट में केट बिकिनी को उतारते हुए नजर आ रही हैं.

Advertisement

इस फोटोशूट से हाने वाली आय का एक प्रतिशत भाग रॉय लिवरपूल अस्पताल के लिंडा मैककार्टनी सेंटर को जाएगा, जिससे नई ब्रेस्ट स्क्रीनिंग इकाई में सहायता म‍िलेगी.

केट मॉस के अलावा आयरलैंड की मॉडल जॉर्जिया साल्पा भी इस ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस कैंपेन के लिए इस तरह का बिकिनी शूट करवा चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement