मॉडल केट मॉस ने ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस के लिए टू पीस में फोटोशूट करवाया है. सुपर मॉडल केट मॉस ने एक ब्रेस्ट स्क्रीनिंग सेंटर के लिए फंड जुटाने के लिए बिकिनी फोटोशूट करवाया है. एक वेबसाइट के मुताबिक,
मोस ने इस फोटोशूटमें स्टेला मैक्कार्टनी सीरिज कलेक्शन के अंडर गार्मेंट्स पहने हैं. ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस के समर्थन में इस फोटोशूट में गुलाबी रंग की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. इसके अलवा इस फोटोशूट में केट
बिकिनी को उतारते हुए नजर आ रही हैं.
इस फोटोशूट से हाने वाली आय का एक प्रतिशत भाग रॉय लिवरपूल अस्पताल के लिंडा मैककार्टनी सेंटर को जाएगा, जिससे नई ब्रेस्ट स्क्रीनिंग इकाई में सहायता मिलेगी.
केट मॉस के अलावा आयरलैंड की मॉडल जॉर्जिया साल्पा भी इस ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस कैंपेन के लिए इस तरह का बिकिनी शूट करवा चुकी हैं.