scorecardresearch
 

केट ने 'जीरो ग्रैविटी' में कराया बिकिनी फोटोशूट

अमेरिकी मॉडल केट अप्टन की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह बिकिनी पहनकर 'जीरो ग्रैविटी' वाले स्पेस में गोते लगा रही हैं. मशहूर मैगजीन 'स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड' के 50वें एडिशन के लिए उन्होंने यह फोटोशूट कराया है.

Advertisement
X
केट अप्टन
केट अप्टन

अमेरिकी मॉडल केट अप्टन की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह बिकिनी पहनकर 'जीरो ग्रैविटी' वाले स्पेस में गोते लगा रही हैं. मशहूर मैगजीन 'स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड' के 50वें एडिशन के लिए उन्होंने यह फोटोशूट कराया है.

Advertisement

यह फोटोशूट फ्लोरिडा के स्पेस कोस्ट रीजनल एयरपोर्ट पर करवाया गया. तस्वीरों में केट हवा में तैरती नजर आ रही हैं. प्रोफेशनलिज्म के लिए जानी जाने वाली केट ने अपने बालों को काबू में रखने के लिए हेयरस्टाइल भी बदला हुआ है. मैगजीन के स्विमसूट इशू की सीनियर एडिटर एमजे डे ने कहा, 'जीरो ग्रैविटी वाला अनुभव सबके लिए मजेदार था. हमने स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के लिए पिछले 50 साल में हर जगह स्विमसूट के साथ शूट किया है. लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं किया.'

उन्होंने कहा, 'यह बिल्कुल हटकर शूट था. एक बार फिर केट ने हम सबको सरप्राइज कर दिया कि उनके लिए मॉडलिंग कितनी आसान है.'

Advertisement
Advertisement