कवर पेज पर छपने वाली स्विमवियर मॉडल केट अपटन एक बार फिर अपने हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. बिकनी बॉडी के लिए फेमस 20 साल की इस हसीना ने लॉन्जरी की ब्रैंड के लिए बिकनी में फोटोशूट कराया है. फोटो में उनकी क्लीवेज से लेकर उनके सेक्सी लेग्स साफ झलक रहे हैं.
केट ने तीन तरह की बिकिनी में फोटोशूट करवाया, जिनमें से एक वनपीस है, जो न्यूड रंग का है. बाकी दोनों डिजाइन में हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है.
फिल्म 'द अदर वूमन' में कैमरुन डियाज को पटखनी देने के लिए केट पहले से ही काफी पसीना बहा रही थीं. इसी बीच लॉन्जरी के प्रोजेक्ट ने उन्हें अपनी टोन्ड बॉडी को शोकेस करने का मौका भी दे दिया. जाहिर उनके फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार था.
मिस अपटन को सुर्खियों में लाने का श्रेय दो यू-ट्यूब वीडियो को जाता है, जिसमें वह लगभग न्यूड नजर आ रही थीं. हाल ही में इस हॉट बाला को न्यूयॉर्क फैशनवीक में मॉडल ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिला है.