हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंसलेट की बेदाग खूबसूरती को शायद किसी की नजर लग गई है. ऑस्कर विनिंग मूवी 'टाइटैनिक' में उनके खूबसूरत चेहरे को शायद ही कोई भुला पाया होगा. लेकिन अब यह अदाकारा अपने चेहरे को लेकर ही परेशान हैं. क्योंकि केट इन दिनों चेहरे पर मुहांसों की दिक्कत का सामना कर रही हैं.
पति से अलग हुईं हॉलीवुड अभिनेत्री केट विंसलेट
30 साल की उम्र गुजर जाने के बाद भी उन्हें चेहरे पर एडल्ट एक्ने जैसी स्किन प्रॉबल्म का सामना करना पड़ रहा है. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में 39 साल की केट ने कहा कि वह मुहांसो से परेशान हैं और अपने स्किन के रंग के बारे में पढ़ पढ़ के तंग आ चुकी हैं. केट बोलीं, '30 साल की होने के बाद भी मुझे मुहांसों से जूझना पड़ रहा है. अपने त्वचा के रंग के बारे में पढ़ पढ़ कर थक चुकी हूं और सोचती हूं. हे भगवान मेरा चेहरा खून के धब्बों और मुहांसो से भरा पड़ा है.'
केट विंसलेट को ‘कोई मिल गया’
चहरे पर मुहांसों की दिक्कत का सामना करने वाली सिर्फ केट ही नहीं है बल्कि उनसे पहले विक्टोरिया बेकहम और कैमिरोन डियाज भी मुहांसों की स्िकन प्रॉबलम से परेशान रह चुकी हैं.