हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंस्लेट ने सिनेमा जगत में अपनी फिल्म टाइटैनिक से पहचान बनाई थी. 1997 में आई जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी टाइटैनिक ने केट को ना सिर्फ दुनियाभर में पहचान दिलवाई बल्कि उनकी जिंदगी भी बदलकर रख दी थी. एक्टर लियोनार्डो डी केप्रिओ के साथ उनके रोमांस और केमिस्ट्री के चर्चे दूर-दूर तक हुए थे. टाइटैनिक ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी और इस फिल्म ने रातोंरात केट को सुपरस्टार बना दिया था. हालांकि अब केट ने खुलासा किया है कि वह फेमस होने के लिए तैयार नहीं थीं.
फेमस होने के लिए तैयार नहीं थीं केट
डेली मेल की खबर के मुताबिक, केट विंस्लेट ने WTF विद मार्क मरोन नाम के पॉडकास्ट शो पर अचानक से फेमस होने और इस बात का असर अपनी निजी जिंदगी पर पड़ने के बारे में बताया है. केट ने कहा, ''मैं टाइटैनिक के आने के बाद से सेल्फ प्रोटेक्टिव मोड में चली गई थी. मेरे रात और दिन एक जैसे बीत रहे थे. मैं अपने आप को लेकर बहुत कुछ सोच रही थी, खुद पर संदेह कर रही थी, मेरी बहुत आलोचना हुई और ब्रिटिश प्रेस ने मेरे साथ बहुत क्रूर व्यव्हार किया था.''
केट ने आगे कहा, ''अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे ऐसा लगता था जैसे मुझे बुली किया जा रहा है. मुझे याद है मैं सोचती थी 'ये बेहद भयानक है काश ये जल्द खत्म हो जाए', वो सब ठीक हो गया लेकिन उससे मुझे ये समझ आया कि फेमस होना क्या होता है. मैं फेमस होने के लिए तैयार नहीं थी, बिल्कुल भी नहीं.''
फेम मिलने के बाद भी खुद पर काम करती रहीं
उस समय केट विंस्लेट ने अपनी फेम का फायदा उठाने के बजाय अपनी एक्टिंग को और बेहतर बनाने पर मेहनत की थी. इस बारे में उन्होंने कहा, ''मुझे फिर भी लगता था कि मैं कई दूसरी हॉलीवुड जॉब्स को करने के लिए तैयार नहीं हूं. मैं गलतियां करना नहीं चाहती थी. मैं नहीं चाहती थी कि मैं फेल हो जाऊं, मुझे इस गेम में लम्बे समय तक रहना था. तो मैंने छोटी-छोटी चीजों को ढूंढना शुरू किया, जिससे मैंने इस कला को और खुद को और बेहतर तरीके से समझ सकूं, और साथ ही थोड़ी प्राइवेसी और प्रतिष्ठा बना सकूं.''
बता दें कि केट विंस्लेट, टाइटैनिक के बाद कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा बन चुकी है. उन्हें हाल ही में 19वीं सदी की कहानी पर बनी पीरियड ड्रामा फिल्म Ammonite में देखा गया था. यह फिल्म एक असल जिंदगी की जीवाश्म विज्ञानी (Paleontologist) Mary Anning के बारे में थी, जो अपनी से छोटी उम्र की महिला से मोहब्बत करने लगती है.