अभिनेत्री केटी होम्स ने अपनी बेटी सूरी के लिए क्रिसमस के उपहारों पर 30 हजार पाउंड से भी ज्यादा धन खर्च किया है.
सन ऑनलाइन की खबर के अनुसार, छह वर्षीय सूरी पूर्व दंपति केटी होम्स और टॉम क्रूज की संतान हैं. सूरी को मिला सबसे बड़ा उपहार था-एक विक्टोरियन प्लेहाउस, जिसकी कीमत लगभग 15 हजार पाउंड थी.
प्लेहाउस एक छोटी सी इमारत होती है जिसे घर के बगीचे में लगाया जाता है. इसमें पानी और बिजली भी होती है.
इसके अलावा सूरी को मिले महंगे उपहारों में एक आईपैड मिनी, छह हजार पाउंड की कीमत वाली बच्चों की मर्सीडीज़, एक महंगी ड्रेस और एक खूबसूरत फर वाला कोट शामिल है.
क्रूज फिलहाल लंदन में अपनी नई फिल्म ‘ऑल यू नीड इज किल’ की शूटिंग कर रहे हैं.