scorecardresearch
 

केटी होम्स ने क्रिसमस गिफ्ट पर खर्चे 30 हजार पाउंड

अभिनेत्री केटी होम्स ने अपनी बेटी सूरी के लिए क्रिसमस के उपहारों पर 30 हजार पाउंड से भी ज्यादा धन खर्च किया है.

Advertisement
X

अभिनेत्री केटी होम्स ने अपनी बेटी सूरी के लिए क्रिसमस के उपहारों पर 30 हजार पाउंड से भी ज्यादा धन खर्च किया है.

Advertisement

सन ऑनलाइन की खबर के अनुसार, छह वर्षीय सूरी पूर्व दंपति केटी होम्स और टॉम क्रूज की संतान हैं. सूरी को मिला सबसे बड़ा उपहार था-एक विक्टोरियन प्लेहाउस, जिसकी कीमत लगभग 15 हजार पाउंड थी.

प्लेहाउस एक छोटी सी इमारत होती है जिसे घर के बगीचे में लगाया जाता है. इसमें पानी और बिजली भी होती है.

इसके अलावा सूरी को मिले महंगे उपहारों में एक आईपैड मिनी, छह हजार पाउंड की कीमत वाली बच्चों की मर्सीडीज़, एक महंगी ड्रेस और एक खूबसूरत फर वाला कोट शामिल है.

क्रूज फिलहाल लंदन में अपनी नई फिल्म ‘ऑल यू नीड इज किल’ की शूटिंग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement