पूर्व मॉडल केटी प्राइस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर धमाकेदार खुलासा करते हुए अपने पति कीरान हेलर के साथ अपनी दो पूर्व मित्रों का प्रेमसंबंध होने का दावा करते हुए उन्हें बुरा-भला कहा.
वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, केटी ट्विटर पर क्रिसी थॉमस और जेन पाउंटनी पर जमकर बरसीं. उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उन्हें धोखा दिया है.
उन्होंने लिखा, कुछ महीनों पहले क्रिसी थॉमस, हेलर के साथ स्कॉटलैंड गई थी और पूरी रात साथ गुजारी थी.
केटी ने जेन के बारे में लिखा, मुझे उम्मीद है जेन से अब भी दोस्ती की चाह रखने वालों को यह मालूम हो गया होगा कि वह भरोसे के लायक नहीं है और आपके पति को आकर्षित करने की कोशिश करेगी.
केटी अपने पांचवें और हेलर के दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. उन्होंने कहा, वे चुडै़लें हैं. मेरी नजरों में वे वेश्याएं हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि आगे की जिंदगी में उन्हें वैसा ही दुख मिलेगा, जैसा उन्होंने मुझे दिया है.