scorecardresearch
 

6 महीने से प्रेग्नेंट हैं कैटी प्राइस, लेकिन उन्हें पता ही नहीं

एक्ट्रेस केटी प्राइस ने पिछले साल अगस्त में ही अपने चौथे बच्चे जेट को जन्म दिया था और अब खबर है कि वो फिर से प्रेग्नेंट हैं. 35 साल की इस एक्ट्रेस का यह पांचवां बच्चा होगा. एक अखबार के मुताबिक पिछले साल नवंबर में ही केटी फिर से प्रेग्नेंट हो गईं और उन्हें हाल ही में इस बात का उस समय पता चला, जब वो परिवार के साथ छुट्टिया मनाने गईं थी और वहां उनके पेट में अचानक दर्द होने लगा.

Advertisement
X

एक्ट्रेस कैटी प्राइस ने पिछले साल अगस्त में ही अपने चौथे बच्चे जेट को जन्म दिया था और अब खबर है कि वो फिर से प्रेग्नेंट हैं. 35 साल की इस एक्ट्रेस का यह पांचवां बच्चा होगा. एक अखबार के मुताबिक पिछले साल नवंबर में ही कैटी फिर से प्रेग्नेंट हो गईं और उन्हें हाल ही में इस बात का उस समय पता चला, जब वो परिवार के साथ छुट्टिया मनाने गईं थी और वहां उनके पेट में अचानक दर्द होने लगा.

Advertisement


अखबार के मुताबिक पिछले महीने ही अपने तीसरे पति और बच्चों के साथ केप वर्डे में छुट्टियां मनाने गईं कैटी के पेट में काफी दर्द होने लगा. अपने चौथे बच्चे जेट के साथ कैटी की यह पहली छुट्टियां थीं. अखबार ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि कैटी और उनके पति ने इस पांचवे बच्चे के लिए प्लानिंग नहीं की थी, लेकिन वे फिर भी काफी खुश हैं. हालांकि यह खबर एकदम चौंकाने वाली है.

कैटी और उनके पति को देखकर लगता है कि उन्होंने बड़े मजे से छुट्टियां बितायीं और वापस आकर भी वे काफी खुश नजर आ रहे हैं. बुधवार को कैटी और उनके पति कैरन को ब्रिजटन में शॉपिंग करते हुए देखा गया है. ऐसा लगता है उन्होंने आने वाले बच्चे के लिए भी शॉपिंग की है. दोनों ने बहामाज बीच रिसॉर्ट पर पिछले साल ही शादी की थी और कैटी ने कहा था कि ये उनकी आखि‍री शादी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement