ब्रिटिश मॉडल केटी प्राइस ने अपने अतीत की एक घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वह जब सात साल की थीं, तो एक अजनबी ने उनका यौन शोषण किया था.
वेबसाइट www.dailystar.co.uk के मुताबिक, केटी ने यह खुलासा इंटरनेट रेडियो स्टेशन 'फ्यूबर' पर अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान किया.
केटी ने बताया, 'मैं एक पार्क में एक झाड़ी में थी. उस वक्त मैं सात साल की थी. मेरी मां एक आइसक्रीम खरीद रही थीं. मैं अभी भी उस आदमी का हुलिया याद कर सकती हूं. मुझे नहीं पता वह कितने साल का था, क्योंकि मेरे लिए वह एक उम्रदराज आदमी था. आप ऐसी वारदातों को कभी नहीं भूलते.'
36 वर्षीया केटी ने उस घृणित पल को याद करते हुए बताया कि हालांकि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कुछ कपड़े अपने साथ ले गई, लेकिन उनके साथ गलत करने वाला कभी नहीं पकड़ा गया.
केटी ने पहले यह बात साझा की थी कि एक 'मशहूर हस्ती' ने उनके साथ दुष्कर्म किया था, लेकिन उन्होंने अभी तक उसका नाम नहीं बताया है.