मॉडल रह चुकी केटी प्राइस ने अपने पति किएरान हैलर पर 'लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवाया'. पति हैलर के लगातार अविश्वसनिय रवैये के बाद अब प्राइस ने हेलर को माफ करने से पहले उन पर 'लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवाया. उन्होंने कहा वह मानती हैं कि हैलर उनके प्रति ईमानदार हैं क्योंकि इस टेस्ट के जरिए कई बातें उनके सामने आई हैं.
प्राइस जिसने हाल ही में अपने पांचवे बच्चे को जन्म दिया है, पति हैलर को माफ करने और उन्हें अपने जीवन में वापस लाने के लिए यह टेस्ट करवाया, जिसमें उन्होंने हैलर को उनके प्रति ईमानदार पाया है. इस तरह के टेस्ट में स्पेशलिस्ट सच जानने के लिए एक इक्यूपमेंट का इस्तेमाल करते हैं.
6 महीने से प्रेग्नेंट हैं कैटी प्राइस, लेकिन उन्हें पता ही नहीं
36 साल की स्टार कैटी ने एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह शायद अजीब लगे, लेकिन मैं जानना चाहती थी क्या यह 'आइटीवी' इक्यूपमेंट' के जरिए वाकई पता चल सकता है कि लोग क्या क्या जानते हैं आपके बारे में और क्या करते हैं. कैटी अपने पूर्व पति एलेक्स रीड पर भी यह टेस्ट करवा चुकी हैं. कैटी ने कहा, 'मुझे यह जानकर बेहद बुरा लगा की अपनी सांस को धीमें करने के लिए वह एनर्जी ड्रिंक्स का इस्तेमाल किया करते थे.
अपना वजन बढ़ने से चिंतित हैं कैटी प्राइस
केटी ने यह भी बताया कि वह पहले भी कई बार हैलर के ऐसे टेस्ट करवा चुकी हैं. वह बोलीं, 'मुझे इस टेस्ट में पूछे जाने वाले सवाल पहले से ही प्लान करने होते थे. और इसके लिए आपने पैसे भी दिए होते हैं. इसलिए मैं पूरी तैयारी से जाती थी, जैसे मैंने हैलर से इस टैस्ट के दौरान पूछा कि क्या तुम जैनी से प्यार करते और क्या तुम मुझे इसके लिए छोड़ दोगे तो उसका जवाब नहीं था. जो कि सच था'.