पूर्व मॉडल केटी प्राइस इन दिनों हॉलीवुड निर्माताओं के साथ काफी बैठकें कर रही हैं. केटी की आत्मकथा पर फिल्म बनने की खबरें हैं. पिछले सप्ताह पांचवे बच्चे की मां बनी केटी और अमेरिकी प्रकाशकों साइमन और श्स्टर के बीच उनकी आत्मकथा पर फिल्म बनाने के बारे में बातचीत चल रही है.
वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के अनुसार एक सूत्र ने बताया कि केटी के पति कीरान हेयलर द्वारा उनको धोखा दिए जाने की घटना सहित उनके जीवन के कई अनछुए पहलू और उतार चढ़ाव फिल्म का आकर्षण हो सकते हैं.
सूत्र ने कहा, 'केटी ने अपने 36 साल की उम्र में काफी दुख झेले हैं, लेकिन वह इतनी होशियार तो हैं कि उन्होंने इतनी सी उम्र में अपनी आत्मकथा लिख डाली है.'
सूत्र ने कहा, 'केटी की आत्मकथा वाली किताब की अच्छी बिक्री हुई है और अब उन पर फिल्म बनने की बात चल रही है. प्रकाशकों का भी मानना है कि केटी की जीवनी को सिनेप्रेमियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल सकती है.'