कुछ दाग अच्छे होते हैं, लेकिन कुछ दाग ऐसे होते हैं, जिनसे आप हर हाल में छुटकारा पाना चाहते हैं. हॉलीवुड सिंगर केटी पेरी की नाक पर भी ऐसा ही एक दाग था, जिससे केटी ने आखिरकार छुटकारा पा लिया है. यह दाग केटी की अपनी गलतियों के कारण था, लेकिन केटी अब खुश हैं.
केटी ने हाल ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने अनुभव को साझा किया. केटी ने लिखा है कि 13 साल की उम्र में उन्होंने सेफ्टीपिन की मदद से नाक छिदवा लिया था, जिससे उनकी नाक पर एक निशान बन गया था. केटी को यह निशान पसंद नहीं था और इसके लिए उन्होंने एक बार फिर उसी जगह पर छिदवाने का निर्णय लिया.
केटी पेरी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्हें नए सिरे से नाक छिदवाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो शेयर करते हुए पेरी ने लिखा है, 'पिछली बार 13 साल की उम्र में मैंने सेफ्टीपिन और बर्फ के टुकड़े के साथ अपनी नाक छिदवाई थी. मुझे लगता है कि इस बार नाक छिदवाना अच्छा रहा. मां एक बार फिर से मुझे माफ कर दो.'
देखें, वीडियो-