अमेरिकी सिंगर और टीवी जज कैटी पेरी ने 19 साल के एक युवक को किस कर लिया, जिस पर हंगामा हो गया. युवक का कहना है कि उसकी मर्जी के खिलाफ ये 'किस' कैटी ने किया, उन्होंने इसे अपने पहले रिलेशनशिप के लिए बचाकर रखा था.
बेंजामिन ग्लैज नाम के युवक ने अमेरिकी रियलिटी शो अमेरिकन आइडल के लिए ऑडिशन दिया था. इसी दौरान कैटी पेरी ने उनसे कहा कि वे उन्हें किस दें. ग्लैज ने कैटी के गाल पर किस कर दिया, इसके बाद जब एक और बार वे कैटी के गाल पर किस करने को हुए तो अचानक से कैटी ने बेंजामिन के गाल पर किस कर लिया, जिससे वे नाराज हो गए.
क्या बीमारी नहीं स्टीफन की सक्सेस थी पत्नी से अलग होने की वजह?
बेंजामिन ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा, मैंने इसे अपने पहले रिलेशनशिप के लिए बचाकर रखा था. मैं इसे स्पेशल बनाना चाहता था. उस समय चीजें मुझे अस्पष्ट लगीं.'' बेंजामिन ने बताया कि कैटी क्यों गलत थीं. उन्होंने कहा, यदि वो मुझसे कहतीं कि क्या तुम मुझे किस करोगे? तो मैं कहता 'न'. मुझे पता है बहुत से लोग इसे पसंद करेंगे. लेकिन मैं एक कंजरवेटिव फैमिली से आता हूं. मैंने किस के दौरान असहज महसूस किया. मैं अपने पहले किस को स्पेशल बनाना चाहता था.'
बता दें कि शो के दौरान एक अन्य जज बरयान ने बेंजामिन से पूछा कि क्या उन्होंने किसी को किस किया है? बेंजामिन ने जवाब दिया, ''नहीं मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं रहा. मैं किसी रिलेशनशिप के बिना किसी लड़की को किस नहीं कर सकता.'' इसके बाद कैटी ने कंस्टेंट को बुलाया और किस करने कहा. इसके बाद कैटी ने उल्टा उन्हें किस कर लिया.
अमेरिकन आइडल ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्हें इसमें कुछ गलत नजर नहीं आता है. लेकिन जो स्थिति बनी है क्या वो सही है. बिल्कुल नहीं. '' इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया में बहस शुरू हो गई.