scorecardresearch
 

Oops! शो के बीच झुकते ही फट गई Katy Perry की पैंट, टेप चिपकाकर पूरी की परफॉर्मेंस

अमेर‍िकन आइडल के सोमवार के एप‍िसोड में यह घटना हुई. कैटी अपने ह‍िट गाने 'टीनेज ड्रीम' पर गाना गा रही थीं. अपनी परफॉर्मेंस को फुल ऑन एंटरटेनमेंट बनाए रखने की कोश‍िश में कैटी पीछे की ओर झुकीं और उनकी पैंट फट गई.

Advertisement
X
कैटी पेरी
कैटी पेरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैटी पेरी का ऊप्स मोमेंट
  • परफॉर्मेंस के बीच फट गई पैंट

हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी (Katy Perry) के साथ भरी महफ‍िल में एक बड़ा हादसा हो गया है. कैटी अमेर‍िकन आइडल शो में अपने इंप्रॉम्प्टू परफॉर्मेंस के दौरान मेजर ऊप्स मोमेंट का श‍िकार हो गईं. परफॉर्मेंस के बीच उनकी लेदर पैंट पीछे से फट गई और वहां बैठी ऑडियंस बस आंखें फाड़कर देखती ही रह गई. कैटी के इस वार्डरोब मैल्फंक्शन का वीड‍ियो खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

अमेर‍िकन आइडल के सोमवार के एप‍िसोड में यह घटना हुई. वे अपने ह‍िट गाने 'टीनेज ड्रीम' पर गाना गा रही थीं. अपनी परफॉर्मेंस को फुल ऑन एंटरटेनमेंट बनाए रखने की कोश‍िश में कैटी पीछे की ओर झुकीं और उनकी पैंट फट गई. उनका ऑरेन्ज लेदर पैंट वहीं स्टेज पर सभी के सामने फट गई थी. ऑड‍ियंस यह देखकर शॉक्ड रह गए. कैटी के इस बड़े ऊप्स मोमेंट पर लोग हंस पड़े.

Harnaaz Sandhu Weight gain: मिस यूनिवर्स हरनाज को क्या हुआ? ताज जीतने के 3 महीने बाद पहचान पाना मुश्किल 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KATY PERRY (@katyperry)

अमेर‍िकन आइडल शो में कैटी के फेलो जजेज Lionel Richie और Luke Bryan भी यह देखकर हंसी नहीं रोक पाए. उन्होंने हंसते हुए कहा 'कॉन्सर्ट ऑफ‍िश‍ियली खत्म हो चुका है.' लेक‍िन दिलचस्प बात तो ये है क‍ि कैटी ने अपनी परफॉर्मेंस को इस फैशन डिजास्टर की वजह से रोका नहीं बल्क‍ि उसे संभालते हुए जारी रखा. 

Advertisement

कैटी ने वहां क्रू मेंबर्स से पूछा 'क्या मुझे टेप मिल सकती है.' फिर क्रू मेंबर्स टेप लेकर आए और पैंट के फटे एर‍िया में येलो कलर का डक्ट टेप लगाया. इसके बाद पैंट में टेप चिपका कर कैटी पेरी ने अपनी परफॉर्मेंस पूरी की. 

Oscar आफ्टर-पार्टी में Julia Fox का जलवा, इंसान के बाल से बना पर्स लेकर इवेंट में पहुंचीं

पहले भी ऊप्स मोमेंट का श‍िकार हुई हैं कैटी 

यह पहली बार नहीं जब कैटी को इस तरह के ऊप्स मोमेंट का श‍िकार होना पड़ा हो. वे 2018 में भी इस तरह के वार्डरोब मैल्फंक्शन से गुजर चुकी हैं. उस वक्त भी कैटी ने टेप से अपनी पैंट के फटे पोर्शन को छ‍िपाया था. 

 

Advertisement
Advertisement