हॉलीवुड मूवी The Matrix Resurrections का बज बना हुआ है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, हॉलीवुड स्टार किआनु रीव्य संग काम कर रही हैं. हाल ही में किआनु रीव्स ने 'द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट' में फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में शिरकत की. इस दौरान किआनु ने बताया कि उन्हें और उनकी को-स्टार कैरी एन मॉस (Carrie-Anne Moss) को एक एक्शन सीन के लिए 46वें माले की बिल्डिंग से छलांग लगानी पड़ी थी.
54 साल की को-स्टार संग लगाई छलांग
57 वर्षीय किआनु और 54 वर्षीय कैरी का यह एक्शन रोंगटे खड़े कर देने वाला है. शो में किआनु से जब पूछा गया कि मेट्रिक्स फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट में क्या उन्होंने कोई क्रेजी चीज की थी. इस सवाल पर किआनु ने बताया 'बिल्डिंग से कूदना....मैं अंदाजा लगा रहा हूं कि शायद 46 माले.' किआनु ने आगे बताया कि वे खुद, कैरी और फिल्म के निर्माता पोस्ट-प्रोडक्शन VFX क्यों नहीं चाहते थे.
जल्द भारत आएंगे स्पाइडर-मैन Tom Holland, इंडियन फैंस से किया वादा
परफेक्ट शॉट के लिए 19 बार कूदे
किआनु कहते हैं- 'क्योंकि ये Lana Wachowski है और यह The Matrix है, आपको प्राकृतिक रोशनी चाहिए और आप सब कुछ वास्तविक करना चाहते हैं. मेरा मतलब है, कि वायर्स हैं. कैरी ऐनी और मैंने हाथ पकड़ा और बिल्डिंग से कूद पड़े.. हम इसे सुबह के समय परफेक्ट लाइट में करना चाहते थे, तो इसलिए हमने इसे 19-20 बार किया.'
पोर्न स्टार की जिंदगी, एडल्ट फिल्मों का शूट, कड़वे सच को दिखाती हैं ये फिल्में
फिल्म के पिछले तीन पार्ट्स दर्शकों को काफी पसंद आए थे, ऐसे में फिल्म की चौथी फ्रेंचाइजी 'द मेट्रिक्स रिसररेक्शन' से भी ऑडियंस को ढेर सारी उम्मीदें हैं. फिल्म में किआनु रीव्स नियो के किरदार में, कैरी ऐनी ट्रिनिटी के रोल में और प्रियंका चोपड़ा सती का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन Lana Wachowski ने किया है. फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है.