scorecardresearch
 

कभी शादी नहीं करना चाहतीं थीं केरा नाइटले

अभिनेत्री केरा नाइटले ने खुलासा किया है कि वे ऐसे परिवार में पली बढ़ी हैं जहां शादी को निर्थक माना जाता था.

Advertisement
X
केरा नाइटले
केरा नाइटले

अभिनेत्री केरा नाइटले ने खुलासा किया है कि वे ऐसे परिवार में पली बढ़ी हैं जहां शादी को बेकार माना जाता था.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, ‘बिगिन अगेन’ की अभिनेत्री ने कहा कि जब वह बड़ी हो रही थीं तब उन्होंने कभी भी विवाह के बंधन में बंधने का ख्वाब नहीं देखा. पिछले साल ही अभिनेत्री द क्लैक्जॉन्स कीबोर्डिस्ट जेम्स राइटॉन के साथ शादी के बंधन में बंधीं.

Advertisement

शादी को लेकर किसी तरह की योजना बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैंने कभी कोई योजना नहीं बनाई. मेरे माता पिता बहुत खुश हैं. उन्होंने शादी की क्योंकि यही एक ऐसा रास्ता था जो उन्हें किसी बंधन में बांध सका. मैं इसी विचार के साथ बड़ी हुई. मैं नहीं जानती थी कि आप शादी जैसे बंधन में क्यों बंधते हैं।'

नाइटले को उम्मीद है कि इस गर्मी में वे अपने पति और उनके बैंड के साथ टूर में शामिल होंगी.

Advertisement
Advertisement