कुछ ही दिन पहले किम कार्दाशियां ने ‘जीक्यू’ मैगजीन के लिए न्यूड तस्वीरें खिंचवाईं थीं और अब खबर है कि उनकी सौतेली बहन केंडल जेनर ने भी एक फोटोशूट के लिए कपड़े उतार दिए हैं.
डेली स्टार की खबर के मुताबिक लॉन्जरी ब्रांड विक्टोरियाज सीक्रेट के प्रमुख फोटोग्राफर रसेल जेम्स ने 18 वर्षीय केंडल जेनर की न्यूड तस्वीरें अपने कैमरे में उतारी हैं. उम्मीद की जा रही है कि केंडल की यह तस्वीरें जल्द ही एक किताब में दिखायी देंगी.
इससे पहले जेनर एक बार अपने स्तनों की एक झलक भी दुनिया को दिखा चुकी हैं.