scorecardresearch
 

आत्माएं मेरे आसपास रहती थीं: केरी कटोना

मशहूर हॉलीवुड सिंगर केरी कटोना ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह भूतों के साथ रहती हैं. केरी को लगता है कि भूत उनके आसपास रहते थे और जहां भी वह जाती थीं वे उसका पीछा करते थे.

Advertisement
X
केरी कटोना
केरी कटोना

मशहूर हॉलीवुड सिंगर केरी कटोना ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह भूतों के साथ रहती हैं. केरी को लगता है कि भूत उनके आसपास रहते थे और जहां भी वह जाती थीं वे उसका पीछा करते थे.

Advertisement

फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक, 34 साल की 'एटॉमिक किटेन' की गायिका आत्माओें की उपस्थिति के बारे में चिंतित थी और इसी के चलते उन्होंने हाल ही में ऑक्सफोर्डशायर के अपने पुराने घर में धार्मिक अनुष्ठान करवाया. कटोना ने बताया, मुझे नहीं लगता है कि घर में कोई समस्या थी. मुझे लगता है कि भूत मेरे पीछे पड़े हुए थे. लोग सोचेंगे कि मैं पागल हूं लेकिन मेरा हमेशा मानना रहा है कि वहां कुछ था जो मेरा पीछा करता था.

उन्होंने बताया, कुछ लोगों का एक दल यह जानने के लिए आया कि क्या चल रहा है. मैंने इस बात को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. जिस समय दल आया था उस समय लौरा (मेरे एजेंट के कार्यालय से) मेरे साथ थी, वह चिल्लाने लगी , उसने जो सुना उससे वह डर गई.

Advertisement

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement