हॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक रहे एक्टर केविन स्पेसी पिछले कई सालों से कोर्ट में मुकदमे पर मुकदमे लड़ रहे हैं. हॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट की शुरुआत जब हुई तभी से केविन मुश्किलों में पड़ गए थे. कई बड़े सेलेब्स के साथ-साथ केविन स्पेसी का नाम भी शोषण करने वालों की लिस्ट में शामिल हुआ. एक्टर को अपने करियर से हाथ धोना पड़ा और इंडस्ट्री के लोगों ने भी उनसे किनारा कर लिया था. अब उन्होंने अपने बिताए मुश्किल दिनों के बारे में बात की है.
एक्टर ने गंवाए सारे पैसे-बिका घर
गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल लंदन के एक कोर्ट ने 2001 से 2013 के बीच चार मर्दों के यौन शोषण मामले में केविन को बाइज्जत बरी कर दिया था. इसके अलावा 1986 में हुए एक वाकये से जुड़े एक सिविल लॉसूट को एक्टर ने यूएस में जीता है. 2017 में केविन स्पेसी पर शोषण के इल्जाम लगने शुरू हुए थे. इसके बाद से उनकी जिंदगी की तकलीफें बढ़ती गईं.
हाल ही में एक्टर पब्लिक में रो पड़े थे. उन्होंने कहा था कि अपने पर लगे इल्जामों के मुकदमे लड़ने के लिए उनके पास पैसे नहीं बचे हैं. इंग्लैंड के जाने-माने पत्रकार पियर्स मॉर्गन के साथ इंटरव्यू में केविन स्पेसी ने बात की. स्पेसी ने बताया कि यूएस के बाल्टीमोर में स्थित उन्होंने अपना घर बेच दिया था, क्योंकि वो अपने बिल नहीं भर पा रहे थे. एक्टर ने कहा, 'इस हफ्ते बाल्टीमोर के जिस घर में मैं रह रहा था वो बंद हो रहा है. मुझे बाल्टीमोर वापस जाकर अपने सारे सामान को स्टोरेज में रखना होगा. मुझे नहीं पता कि मैं अब कहां रहूंगा. लेकिन मैं बाल्टीमोर में हाउस ऑफ कार्ड्स शो की शूटिंग शुरू करने के वक्त से रह रहा हूं. मैं वहां 2012 में शिफ्ट हुआ था.' ये बातें बोलते हुए केविन स्पेसी रो पड़े.
जब केविन से पूछा गया कि वो कंगाली का सामना कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, 'कई बार मैंने सोचा है कि इसके लिए (कंगाली) याचिका डाल दूं, लेकिन हम हर बार इससे बचकर निकल जाते हैं. कम से कम अभी तक तो ऐसा ही हुआ है.' केविन स्पेसी से पूछा गया कि उनके पास अब कितने पैसे बचे हैं. इसपर एक्टर ने कहा, 'कुछ भी नहीं बचा. मुझे अभी भी बहुत से लीगल बिल भरने हैं, जो मैं अभी तक भर नहीं पाया हूं.' साथ ही उन्होंने कहा कि वो 'कर्जे' में हैं. और उनका लीगल बिल करोड़ों रुपये के हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उनका सर्वाइवल प्लान 'दोबारा शुरुआत करना है'.
जेफरी एपस्टीन के साथ ट्रिप पर गए थे स्पेसी?
अमेरिका के फेमस और विवादित बिजनेसमैन जेफरी एपस्टीन के साथ भी केविन स्पेसी का नाम जुड़ चुका है. जेफरी एपस्टीन को सेक्स ऑफेंडर के रूप में जाना जाता है. उनपर अपने आइलैंड पर यंग लड़कियों को लेकर जाकर उनका शोषण करने के इल्जाम लग चुके हैं. एक्टर केविन स्पेसी, साल 2002 में एपस्टीन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और 'यंग लड़कियों' के एक ग्रूप के साथ अफ्रीका गए थे. इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने इस बारे में भी बात की. 64 साल के केविन ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात जेफरी से अफ्रीका की 8 दिन की जागरूकता फैलाने वाली ट्रिप के दौरान हुई थी. क्लिंटन ने उन्हें इसमें आने के लिए इनवाइट किया था.
उन्होंने कहा, 'ये प्रमुख रूप से एड्स के लिए जागरूकता फैलाने की ट्रिप थी. खासकर उन मांओं के लिए जिन्हें एचआईवी है. हम उन्हें दवाई मुहैया करवाने वाले थे ताकि वो अपना वायरस अपने बच्चों को न दे. तो मैंने इस ट्रिप को हां कह दी थी. इस ट्रिप पर विवाद तब शुरू हुआ जब एपस्टीन के जेट 'लोलिता एक्सप्रेस' की फ्लाइट लिस्ट आई. इसमें स्पेसी का नाम भी शामिल था. शुरुआत में केविन स्पेसी से जेफरी एपस्टीन से कोई भी कनेक्शन होने की बात को खारिज कर दिया था.
इंटरव्यू में उन्होंने सफाई देते हुए कहा, 'तब से मैंने जाना है कि वो कौन हैं और तब से अब तक मैं ये जान पाया हूं कि जिस प्लेन में हम जागरूकता अभियान के लिए निकले थे उसका मालिक जेफरी एपस्टीन था. मैं उसे नहीं जानता था. मैंने कभी उसके साथ कोई वक्त नहीं बिताया. मैं क्लिंटन फाउंडेशन के लोगों के साथ था. मैं उस इंसान के आसपास नहीं रहना चाहता था, क्योंकि मुझे लगता है कि उसने राष्ट्रपति को साउथ अफ्रीका की उस ट्रिप के दौरान खतरे में डाल दिया था. क्योंकि वहां वो यंग लड़कियां थीं, जो कह रही थीं कि 'ये आदमी कौन है?''
इंटरव्यू के दौरान जोर डालने पर केविन स्पेसी ने माना कि उस फ्लाइट में यंग लड़कियां थीं. लेकिन उन्होंने इसे लेकर कोई खास डीटल नहीं दी. न ही उन्होंने लड़कियों की उम्र को लेकर कुछ कहा. केविन ने बताया कि क्लिंटन के साथ उनका सफर अफ्रीका के बाद यूके तक जारी रहा. वो बोले, 'तो हम उसके बाद लंदन गए. राष्ट्रपति ने मुझसे पूछा कि 'कल घर जाने से पहले तुम मेरे साथ चलना चाहोगे? मैं कल बकिंघम पैलेस जा रहा हूं प्रिंस एंड्रू से मिलने, तुम चलना चाहते हो?' और मैं कहा था- हां.'
बकिंघम पैलेस से केविन स्पेसी की एक फोटो सामने आई थी. इसमें उन्हें जेफरी एपस्टीन की करीबी रही Ghislaine Maxwell के साथ देखा गया था, वो पैलेस की थ्रोन पर बैठे थे. इस बारे में एक्टर ने कहा, 'वो मैक्सवेल औरत मेरे साथ थ्रोन पर बैठने वाले बहुत सारे लोगों में से एक थी. मेरा उसके साथ (एपस्टीन) कोई रिश्ता नहीं है. मैं उसका करीबी नहीं हूं. न ही मैंने कभी उसके साथ कोई वक्त बिताया है.'
कौन हैं केविन स्पेसी?
केविन स्पेसी, हॉलीवुड के ऑस्कर अवॉर्ड विनर एक्टर रहे हैं. उन्हें अपने शो 'हाउस ऑफ कार्ड्स' के लिए जाना जाता है. इस शो ने उन्हें दुनियाभर में अलग पहचान दिलाई थी. 2017 में स्पेसी पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद नेटफ्लिक्स ने उनके साथ अपने रिश्ते खत्म कर लिये थे. इसके बाद एक्टर का करियर मिट्टी में मिल गया. तब से अभी तक केविन स्पेसी को महज 3 फिल्मों में देखा गया है. हॉलीवुड इंडस्ट्री में कई लोगों से उनके रिश्ते खत्म हो गए हैं.