scorecardresearch
 

अपनी मां के लव अफेयर से खुश है किम कार्दाशियन की बहन कोल

रियलिटी टीवी सेलिब्रिटी कोल कार्दाशियन ने अपनी मां क्रिस जेनर के नए प्रेम संबंध पर मुहर लगाते हुए उसे अपनी स्वीकृति दे दी है.

Advertisement
X
TV Actor khloe kardashian
TV Actor khloe kardashian

रियलिटी टीवी सेलिब्रिटी कोल कार्दाशियन ने अपनी मां क्रिस जेनर के नए प्रेम संबंध पर मुहर लगाते हुए उसे अपनी स्वीकृति दे दी है.

Advertisement

क्रिस इस समय कॉरी गैंबल के साथ डेटिंग कर रही हैं. इसके अलावा उनकी छोटी बेटी रॉबर्ट कार्दाशियन न सिर्फ उनके नए प्रेमसंबंध से खुश हैं, बल्कि वह उनका समर्थन भी कर रही है.

कोल ने एक वेबासाइट में लिखा भी है कि 'जब आपके माता-पिता डेटिंग करते हैं, तो बुरा लगता है, लेकिन मैं खुश हूं कि वे दोनों खुश हैं. उनके बीच अच्छी समझ है.' उन्होंने यह भी लिखा है कि, 'उन्हें(मां) को किसी के साथ होना चाहिए और खुश रहना चाहिए. गैंबल वास्तव में एक अच्छे व्यक्ति हैं. मैं बस अपनी मां को खुश देखना चाहती हूं.'

Advertisement
Advertisement