scorecardresearch
 

नॉर्थ के बिना हनीमून पर जाना चाहते हैं कान्ये

सोशलाइट किम कार्डेशियन और उनके मंगेतर रैपर कान्ये वेस्ट कथित तौर पर हनीमून के लिए इटली के शहर वैनिस जाने की योजना बना रहे हैं. लेकिन वे अपनी बेटी नॉर्थ वेस्ट के बिना हनीमून पर जाना चाहते हैं.

Advertisement
X
किम कार्डेशियन और कान्ये वेस्ट
किम कार्डेशियन और कान्ये वेस्ट

सोशलाइट किम कार्डेशियन और उनके मंगेतर रैपर कान्ये वेस्ट कथित तौर पर हनीमून के लिए इटली के शहर वैनिस जाने की योजना बना रहे हैं. लेकिन वे अपनी बेटी नॉर्थ वेस्ट के बिना हनीमून पर जाना चाहते हैं. किम और कान्ये मई में पेरिस में एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंधेंगे और उनकी आठ महीने की बेटी भी शादी में शामिल होगी. शादी के बाद कान्ये अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ पूरी तरह अकेले में एक रूमानी छ़ुट्टी बिताना चाहते हैं.

Advertisement

वेबसाइट ‘राडारऑनलाइन डॉट कॉम’ ने एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘कान्ये ने किम को यह स्पष्ट कह दिया है वह अपने हनीमून में नॉर्थ को नहीं ले जाना चाहते.’ सूत्र ने बताया, ‘नॉर्थ संभवत: उनके पेरिस वाले घर में अपनी आया के साथ रहेगी.’ 33 वर्षीय किम वेनिस का दौरा करने को उत्सुक हैं, क्योंकि उन्होंने नॉर्थ के बारे में वहीं सोचा था.

Advertisement
Advertisement