टीवी रियलिटी स्टार किम कार्दाशियां ने अपनी बेटी से अपनी तुलना करने के इरादे से अपने फैन्स के साथ अपने बचपन की और बेटी नॉर्थ वेस्ट की एक तस्वीर शेयर की है.
एक वेबसाइट के मुताबिक ये तस्वीरें असल में किम के प्रशंसकों में से एक ने शेयर की थीं. उसके बाद इन्हें किम ने शेयर किया. 34 साल की किम ने तस्वीरें पोस्ट करने के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे नहीं पता कि ये तस्वीरें किसने बनाई हैं, लेकिन मुझे ये अच्छी लगीं. दाईं तरफ जो बच्ची दिख रही है, वो मैं हूं और बाईं ओर नॉर्थ है.'
I'm not sure who made this but I love these side by side pics. This is me on the right as a baby & North on the left pic.twitter.com/1dvPfFyv1B
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) January 2, 2015
किम ने तुलना करने के इरादे से अपनी सात साल की उम्र वाली और हाल ही की एक तस्वीर और शेयर की . किम ने लिखा, 'मुझे मेरी सात साल की उम्र वाली और मौजूदा समय की यह साइड-बाई-साइड तस्वीर पसंद आई.
Love this side by side of me when I'm 7 and me now pic.twitter.com/W9ENFGPJ2S
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) January 2, 2015
- इनपुट IANS