scorecardresearch
 

किम ने अपनी बेटी नॉर्थ वेस्ट के साथ तस्‍वीर में की तुलना

टीवी रियलिटी स्टार किम कार्दाशियां ने अपनी बेटी से अपनी तुलना करने के इरादे से अपने फैन्‍स के साथ अपने बचपन की और बेटी नॉर्थ वेस्ट की एक तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
X
Kim Kardashian with her daughter
Kim Kardashian with her daughter

टीवी रियलिटी स्टार किम कार्दाशियां ने अपनी बेटी से अपनी तुलना करने के इरादे से अपने फैन्‍स के साथ अपने बचपन की और बेटी नॉर्थ वेस्ट की एक तस्वीर शेयर की है.

Advertisement

एक वेबसाइट के मुताबिक ये तस्वीरें असल में किम के प्रशंसकों में से एक ने शेयर की थीं. उसके बाद इन्हें किम ने शेयर किया. 34 साल की किम ने तस्वीरें पोस्ट करने के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे नहीं पता कि ये तस्वीरें किसने बनाई हैं, लेकिन मुझे ये अच्छी लगीं. दाईं तरफ जो बच्ची दिख रही है, वो मैं हूं और बाईं ओर नॉर्थ है.'

किम ने तुलना करने के इरादे से अपनी सात साल की उम्र वाली और हाल ही की एक तस्वीर और शेयर की . किम ने लिखा, 'मुझे मेरी सात साल की उम्र वाली और मौजूदा समय की यह साइड-बाई-साइड तस्वीर पसंद आई.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement