scorecardresearch
 

सामने आई किम कार्दाशियां और केनी वेस्‍ट की शादी की तस्‍वीरें

किम और कैने वेस्‍ट की शादी की तस्‍वीरों का उनके फैन्‍स को बेसब्री से इंतजार था. किम कार्दाशियां और केनी वेस्‍ट की शादी की एक्‍सक्‍लूसिव तस्‍वीरें एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने पोस्‍ट कर दी है. दोनों शादी के लिए परंपरिक लिबास में नजर आए.

Advertisement
X
किम कार्दाशियां और कैने वेस्‍ट
किम कार्दाशियां और कैने वेस्‍ट

किम और कैने वेस्‍ट की शादी की तस्‍वीरों का उनके फैन्‍स को बेसब्री से इंतजार था. किम कार्दाशियां और केनी वेस्‍ट की शादी की एक्‍सक्‍लूसिव तस्‍वीरें एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने पोस्‍ट कर दी है. दोनों शादी के लिए परंपरिक लिबास में नजर आए.

Advertisement

एंटरटेनमेंट गॉसिप साइट E! ने दानों की शादी की तस्‍वीरें जारी की हैं.

किम ने सफेद रंग का गाउन पहना है और सिर को नेट से ढंका है तो कनी काले सूट में नजर आए. शादी के बाद दोनों हाथों में हाथ डाले परिवार और दोस्‍तों के बीच आए. किम का डिजाइनर लेस वाला गाउन बहुत ही खूबसूरत लग रहा था. उनके वेडिंग गाउन को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी. सभी जानने के उत्‍सुक थे कि किम ने इस खास दिन के लिए क्‍या चुना है.

शादी के तुरंत बाद दोनों ने कस्‍टम की बनाई हुई लेदर जैकेट पहनी थी, जिसके पीछे जस्‍ट मैरिड लिखा था.

ये जैकेट कनी ने ऑर्डर किए थे और इन्‍हें वेस लैंग ने डिजाइन किया था. इनकी शादी के वेन्‍यू में फोटो बूथ के अंदर किस करती तस्‍वीर लगाई गई थी.

Advertisement
Advertisement