scorecardresearch
 

किम कारदाशियां ने किया खुलासा, देंगी बेटे को जन्म

टेलीविजन रियलिटी स्टार किम कारदाशियां ने खुलासा किया है कि वह एक लड़के को जन्म देंगी.

Advertisement
X
किम कारदाशियां
किम कारदाशियां

टेलीविजन रियलिटी स्टार किम कारदाशियां ने खुलासा किया है कि वह एक लड़के को जन्म देंगी. वेबसाइट 'ऐसशोबिज डॉट कॉम' के अनुसार, किम ने रविवार को तस्वीरें साझा करने वाली वेबसाइट इंस्टाग्राम पर अपने पति केनी वेस्ट की एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह बेटी नॉर्थ वेस्ट के साथ दिख रहे हैं.

Advertisement

इस तस्वीर के साथ एक संदेश पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा है, 'हम जब आपके (केनी) साथ यात्रा पर हों, तो ये वो बेशकीमती पल होते हैं, जिनके लिए मैं जीती हूं. आप नॉर्थ के बहुत अच्छे पिता हैं और हमारे आने वाले बेटे के भी सर्वश्रेष्ठ पिता होंगे.'

दोस्त द्वारा बच्चे के लिंग का खुलासा करने के बाद किम ने हालांकि इस माह की शुरुआत में लड़का होने की खबरों का खंडन किया था.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement