लगता है कान्ये वेस्ट और उनकी हर दिल अजीज मोहतरमा किम कर्दाशियां को खबरों में रहने की आदत हो गई है. और खबरों में बने रहना है तो कुछ अलग करना ही होगा. इस कड़ी में ताजा मामला एक तस्वीर को लेकर है, जो किम ने हाल ही इंस्टाग्राम पर शेयर की. इसमें कान्ये और किम सीढ़ी से उतर रहे हैं, लेकिन कान्ये ने जिस खास अंदाज में अपनी पत्नी को पकड़ रखा है वह चर्चा में है.
पूरी दुनिया किम की काया की दीवानी है और निश्चय ही कान्ये के साथ भी है, तभी तो इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीर में कान्ये ने किम के कूल्हों को पीछे से कुछ इस अंदाज में पकड़ रखा है कि तस्वीर चर्चा का केंद्र बन गई. हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब कान्ये ने सार्वजनिक तौर पर कुछ ऐसा किया है.
वैसे किम कर्दाशियां की काया के दीवानों की लिस्ट काफी लंबी है. एक बार तो सिंगर अशर भी खुद को रोक नहीं सके थे. राह चलते भी किम अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं. ऐसा ही एक नजारा पिछले दिनों एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स के बाहर भी देखने को मिला, जहां तैनात सुरक्षाकर्मी भी किम की काया को निहारे बिना नहीं रह सका.