मशहूर टेलीविजन रियलिटी स्टार किम कार्दाशियन ने बेटे को जन्म दिया है. यह रैपर पति केनी वेस्ट से उन्हें दूसरी संतान है.
वेबसाइट 'Aessobij.com' की रिपोर्ट के अनुसार, किम की आधिकारिक वेबसाइट पर शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए लिखा गया, 'किम कार्दाशियन वेस्ट और केनी वेस्ट को सुबह पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. जच्चा-बच्चा दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं.'
डॉक्टरों ने किम को क्रिसमस की डेट दी थी, लेकिन उन्हें शुक्रवार रात ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. किम को पति केनी वेस्ट से नॉर्थ वेस्ट नाम से एक बेटी भी है. फिलहाल बेटे के नाम से संबंधित कोई घोषणा नहीं की गई है और न ही नवजात की कोई तस्वीर ही साझा की गई है.
किम को बेटे के लिए ईस्टन नाम पसंद है, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि केनी को यह नाम पसंद आएगा या नहीं.
इनपुट: IANS