किम कर्दाशियां हॉलीवुड की सबसे फेमस सेलेब्स में से एक हैं. किम सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं और हमेशा एक से बढ़कर एक लुक में नजर आती हैं. अब किम कर्दाशियां ने अपनी कुछ बेहद सेक्सी फोटोज को शेयर किया है. इन फोटोज को देख उनके फैंस के साथ-साथ हॉलीवुड के दूसरे सेलेब्स भी उनकी तरफ कर रहे हैं.
किम कर्दाशियां के नए लुक पर फिदा फैंस
इंस्टाग्राम पर किम कर्दाशियां को एकदम अलग लुक में देखा गया. वह अपने स्टाइल और आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में किम कर्दाशियां एक बैकलेस व्हाइट गाउन पहने नजर आई हैं. किम ने अपनी फोटोज में आइवरी व्हाइट कलर खूबसूरत गाउन पहना हुआ है.
इस बैकलेस ऑफशोल्डर गाउन में किम कर्दाशियां का लुक देखने लायक है. यह गाउन पीछे से बैकलेस है और इसमें आगे मरमेड के फिन जैसा कट है. इस गाउन में किम कर्दाशियां अपना टोंड फिगर और एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों को खोला हुआ है और न्यूड मेकअप किया हुआ है. फोटो में किम एक ब्लू कलर की डिजाइनर दीवार के सामने खड़ी होकर पोज पर रही हैं.
फोटोज को शेयर करते हुए किम कर्दाशियां ने लिखा, 'मुझे मेरे लिए प्यार करो, ठीक है?' इस पोस्ट पर सिंगर जस्टिन बीबर की पत्नी और मॉडल हेली बीबर ने कमेंट किया, 'क्या कैप्शन है.' सिंगर केटी पेरी ने लिखा, 'ठीक है.' टीवी पर्सनालिटी ओलिविया पियरसन ने लिखा, 'वो ब्लू दीवार बहुत सुन्दर है.' कई फैंस ने किम के गाउन की तरीफ की है.
किम कर्दाशियां इन दिनों कॉमेडियन और एक्टर पीट डेविडसन के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उनका नया रियलिटी शो द कर्दाशियां भी जल्द आने वाला है. इस शो के प्रीमियर पर किम और पीट को हाथ थामे देखा गया था. किम अपने एक्स पति कान्ये 'ये' वेस्ट से तलाक की लड़ाई भी लग रही हैं. किम के तलाक की अर्जी डालने के बाद से कान्ये उन्हें तंग कर रहे हैं, जिसकी वजह से किम कर्दाशियां की जिंदगी में भूचाल आया हुआ है.