रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियां इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलेब्रिटी बन बई हैं. किम से पहले पॉप स्टार जस्टिन बीबर इंस्टाग्राम के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स थे.
20 वर्षीय बीबर के इंस्टाग्राम पर करीब 2.3 करोड़ फॉलोअर थे, लेकिन करीब 35 लाख अकाउंट फेक पाए जाने के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या 2.3 करोड़ रह गई और किम पहले नंबर पर पहुंच गईं हैं. इंस्टाग्राम पर किम के 2.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जबकि बेओंस नोएल्स 2.1 करोड़ फॉलोअर्स के साथ दूसरे नंबर हैं.
गौरतलब है कि अमेरिकी टीवी स्टार किम कार्दाशियां का सेक्स टेप इन दिनों सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है और वह लगातार खबरों में बनी हुई हैं. इस कारण से भी इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है.