अमेरिकन टीवी पर्सनालिटी किम कर्दाशियां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. इसके अलावा किम को उनकी अतरंगी और बेहद बोल्ड फैशन चॉइस के लिए भी जाना जाता है. इन दिनों किम कर्दाशियां छुट्टियां मनाने के लिए एक आइलैंड पर गई हुई हैं. ऐसे में अब उन्होंने कुछ बेहद बोल्ड फोटोज को शेयर किया है.
बिकिनी में किम ने किया पोज
इंस्टाग्राम पर किम कर्दाशियां काफी एक्टिव हैं. अपनी बिकिनी फोटोज को शेयर करने से लेकर ब्रांड के प्रमोशन और बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक पोस्ट तक सबकुछ किम अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं. पिछले कुछ दिनों से किम अपने बॉयफ्रेंड पीट डेविडसन के साथ एक आइलैंड पर खुशनुमा समय बिता रही हैं. ऐसे में अब उन्होंने पानी में एन्जॉय करते हुए अपनी फोटोज को शेयर किया है.
इन फोटोज में किम को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. वह मुस्कुराते हुए कैमरा के लिए पोज कर रही हैं. फोटोज में किम कर्दाशियां ने ब्लैक और सिल्वर कलर की बिकिनी पहनी हुई है. उनके ब्लॉन्ड बाल फोटो में लहराते नजर आ रहे हैं. किम को एक ट्रॉपिकल पेड़ के सामने पोज करते देखा जा सकता है. इसके अलावा वह समंदर में खड़े होकर भी पोज देती नजर आ रही हैं. किम के ये फोटोज काफी सुकून देने वाले हैं. उन्हें देखकर लगता है कि वह अपने समय को काफी एन्जॉय कर रही हैं.
सर्जरी के बाद बर्बाद हुआ एक्ट्रेस Swathi Sathish का चेहरा, बोलीं- घर से निकलना हुआ मुश्किल
13 साल छोटे लड़के को कर रहीं डेट
इससे पहले किम कर्दाशियां ने बॉयफ्रेंड पीट डेविडसन के साथ कुछ वेकेशन फोटोज को शेयर किया था. इनमें वह पीट को Kiss करती नजर आई थीं. दोनों साथ में कयाकिंग करते भी दिखे थे. किम और पीट के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. दोनों के प्यार के चर्चे काफी समय से हो रहे हैं. ऐसे में फैंस दोनों को साथ देखकर काफी खुश थे और उनके रोमांटिक अंदाज को पसंद कर रहे थे.
41 साल की किम कर्दाशियां की मुलाकात 28 साल के पीट डेविडसन से SNL नाम के शो पर हुई थी. किम ने इस शो को एक रात के लिए होस्ट किया था. तब उन्होंने शो के कुछ स्केच में पीट के साथ काम किया था. यहां से दोनों की दोस्ती हुई, जो कुछ समय बाद प्यार में बदल गई. पीट से पहले किम कर्दाशियां, रैपर कान्ये वेस्ट की पत्नी थीं. दोनों छह सालों तक साथ रहने के बाद अलग हो गए. किम और कान्ये के चार बच्चे हैं.