scorecardresearch
 

...जब भगवान ने किम को सेक्सी होने की सजा दी

वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' के अनुसार पत्रिका 'एली' के ब्रिटिश एडिशन को दिए गए इंटरव्यू में किम ने कहा कि ईश्वर उन्हें सेक्सी होने की सजा दे रहे हैं.

Advertisement
X
Kim Kardashian
Kim Kardashian

रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने बढ़े वजन के लिए ईश्वर को दोषी बताया है. 34 साल की किम ने पिछले साल जून में बेटी को जन्म दिया था. गर्भावस्था के दौरान किम का वजन बढ़ गया था और बच्चे के जन्म के बाद उन्हें वजन कम करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ी.

Advertisement

वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' के अनुसार पत्रिका 'एली' के ब्रिटिश एडिशन को दिए गए इंटरव्यू में किम ने कहा कि ईश्वर उन्हें सेक्सी होने की सजा दे रहे हैं.

किम ने कहा, 'मुझे लगता था कि ईश्वर जानबूझ कर मेरे साथ ऐसा कर रहे हैं कि किम तुम्हें क्या लगता है कि तुम बहुत सेक्सी हो. अब देखो मैं तुम्हारे साथ क्या करता हूं.' मेरी बॉडी का क्या हाल हुआ... मैंने तो कसम खा ली है कि दोबारा प्रेगनेंट नहीं होना है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement