scorecardresearch
 

किम कार्दाशियन ने पैरिस में दोस्‍तों के साथ सेलिब्रेट की बैचलरेट पार्टी

किम कार्दाशियन ने पैरिस में शादी से पहले अपने खास दोस्‍तों के साथ बैचलर पार्टी की. किम ने इस पार्टी की तस्‍वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट पर फैन्‍स के साथ शेयर की.

Advertisement
X
पैरिस में अपने दोस्‍तों के साथ पार्टी करतीं किम कार्दाशियन
पैरिस में अपने दोस्‍तों के साथ पार्टी करतीं किम कार्दाशियन

किम कार्दाशियन ने पैरिस में शादी से पहले अपने खास दोस्‍तों के साथ बैचलर पार्टी की. किम ने इस पार्टी की तस्‍वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट पर फैन्‍स के साथ शेयर की. किम 24 मई को कैने वेस्‍ट के साथ शादी कर रही हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक किम ने अपनी बैचलर पार्टी एफिल टावर में रखी थी.

इस पार्टी में किम की बहनों के साथ उनकी खास सहेलियां थीं.

पार्टी में किम के साथ उनकी बहनें कोए, केन्‍डाल और काएले थीं.

उनकी सहेलियों में लाला एंथनी, जॉयेस बोनेली, मोनिका रोज, ब्रिटनी गैस्‍टीने पहुंची थीं.

 No matter what these girls are always there! #BFFS #OGCrew #ParisNights http://t.co/C8aIEEvDVc

पार्टी शुरू होने से पहले किम के कमरे में उम्‍दा किस्‍म की वाइन की 15 बोतलें आई थीं.

किम की दादी भी उनके साथ पैरिस में थी और किम ने दादी के साथ एक सेल्‍फी भी पोस्‍ट की.

इस पार्टी में सबने आपस में खूब बातचीत और मस्‍ती की. किम ने बहुत खूबसूरत शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. किम ने अपनी ड्रेस के लिए ट्विटर पर ड्रेस डिजाइनर को शुक्रिया भी कहा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement