scorecardresearch
 

Kim Kardashian की 8 साल की बेटी के पास है लाखों के बैग का कलेक्शन

एक्ट्रेस, मॉडल और फैशन मोगल किम कर्दाश‍ियां बिलिनेयर पर्सनैलिटी हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली किम की फैन फॉलोइंग भी देखते बनती है. किम मॉडल के साथ साथ बड़ी बिजनेसवुमन में भी गिनी जाती हैं. किम की नेट वर्थ करीबन 120 करोड़ है. इनते सारे बंगले, महंगी गीड़ियां की भरमार तो है ही साथ ही किम की हर चीज एक से बढ़कर एक डिजाइन की और महंगी है.

Advertisement
X
Kim kardashian की बेटी North West के बैग कलेक्शन को देखकर हो जाएंगे हैरान
Kim kardashian की बेटी North West के बैग कलेक्शन को देखकर हो जाएंगे हैरान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Kim kardashian के बच्चों की लग्जरी लाइफ
  • लाखों की कीमत के बैग

किम कर्दाश‍ियां के North West, Psalm West, Saint West, Chicago West चारों बच्चें बेहद प्यारे हैं. और चारों की लाइफ कितनी शानदार होगी इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं. किम की बेटी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सभी कितनी ऐशों आराम में रहते हैं यह उनके सोशल मीडिया को देखकर ही लगता है.

Advertisement

हाल ही में किम की बेटी अपने टिकटॉक अकाउंट से लाइव आईं थीं. जिस दौरान उन्होंने जब अपनी फैमिली की नेट वर्थ बताई तो सब हैरान रह गए. अगर आपको बैग का कलेक्शन करना पसंद है तो नार्थ की लाईव वीडियो आपको जरूर देखनी चाहिए थी. उनका बेग कलेक्शन देखकर आपकी आखें फटी की फटी रह जाएंगी.

 

Ms Marvel में नजर आएंगे फवाद खान? बोले- अब और झूठ नहीं बोल सकता 

हील ही में किम कार्दशियां और कान्ये वेस्ट की  बेटी नार्थ वेस्ट ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर लाइव वीडियो के दौरान अपने हैंडबैग का कलेक्शन दिखाया. जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे और सभी बैग की कीमत कितनी ज्यादा होगी इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. नार्थ की अलमारी में सारे बैग बेहद लग्जरी लग रहे थे. साथ ही नार्थ ने वीडियो में स्पार्कल फिल्टर भी लगा रहा था. 

Advertisement

नार्थ वेस्ट

वीडियो के दौरान जब नार्थ ने कहा यह सारे मेरे बैग हैं तो सबकी नजरें उनके चमकते हुए शानदार बैग कलेक्शन पर टिकी रहीं. कलेक्शन में एक जूडिथ लीबर बैग भी था जिसकी कीमत करीबन 5700 डॉलर यानि कि करीबन 4 लाख रूपए के आस पास होगी.

लग्जरी और शानदार बैग कलेक्शन

नॉर्थ के पास क्लासिक डिज्नी एनिमेटेड फिल्म से सिंड्रेला जैसा एक और जूडिथ लीबर बैग था, जिसकी कीमत लगभग 4 या 5 लाख के आस पास है, साथ ही उसी ब्रांड से एक ब्राउन कलर का बैग भी था. जो वाकई में काफी ज्यादा अच्छा लग रहा था. कैंडी रंग के पैटर्न के साथ एक क्रीम रंग का उनका बैग भी देखने लायक था. नार्थ के कलेक्शन को देखकर लगता है उनके पास हर आकार के बैग हैं. अगर आप उनके कलेक्शन को देखेंगे जो ज्यादातर बैग आपको स्कार्लेट वाले नजर आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement