scorecardresearch
 

प्लेन में किम कार्दाशियन हुई थीं नस्लभेद का शिकार

रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियन ने खुलासा किया है कि एक बार उन्हें प्लेन में नस्लीय भेदभाव का सामना करना पड़ा था. किम उसे सबक सिखाना चाहती थीं लेकिन एक भारतीय व्यक्ति के मना करने पर उन्होंने मामले को तूल नहीं दिया था.

Advertisement
X
किम कार्दाशियन (फाइल फोटो)
किम कार्दाशियन (फाइल फोटो)

रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियन ने खुलासा किया है कि एक बार उन्हें प्लेन में नस्लीय भेदभाव का सामना करना पड़ा था. किम उसे सबक सिखाना चाहती थीं लेकिन एक भारतीय व्यक्ति के मना करने पर उन्होंने मामले को तूल नहीं दिया था.

Advertisement

एक मैगजान की खबर के मुताबिक दूसरी बार मां बनने जा रही 34 साल की एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ यात्रा कर रही थी. उसी समय एक अनजान महिला ने उन्हे गालियां दी लेकिन किम ने उसे कुछ नहीं कहा.

किम ने बताया कि, 'एक बार प्लेन में एक महिला ने मुझ पर नस्लीय टिप्पणी की. मैं उसे जबाब देना चाहती थी लेकिन एक भारतीय व्यक्ति ने मुझे रोका और इस मामले को तूल नहीं देने को कहा.'

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement