किम कर्दाशियां अपने बोल्ड फैशन के लिए मशहूर हैं. उनका कैजुअल लुक भी सिंपल नहीं होता है. वहीं किसी इवेंट या फंक्शन की बात हो तो किम का स्टाइल सबसे यूनीक और देखने लायक होता है. वे फैशन के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि किम ने खुद कहा है.
फैशन के लिए डायपर पहनने को तैयार किम
हाल ही में किम ने The Ellen DeGeneres Show में शिरकत की थी. वे शो में बैकलेस लैटेक्स ड्रेस विद स्टीलेटोज पहनकर आई थीं. अफैशन के लिए अपने प्यार को जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि वे नाइट आउट के लिए कुछ भी पहन सकती हैं. किम कहती हैं- 'मुझे अपनी सहजता की परवाह नहीं, मुझे परवाह नहीं कि कतिना समय लगेगा, अगर मुझे डायपर पहनना पड़े और बाथरूम जाने की जरूरत नहीं हो...मुझे इसकी चिंता नहीं कि मैं क्या नहीं कर सकती.'
Scarlett Johansson ने Benicio del Toro संग लिफ्ट में किया था सेक्स? सालों बाद बताया सच
किम कर्दाशियां ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने कुछ एडल्ट डायपर्स पहनने के लिए खरीदे थे, जब वे कैलिफोर्निया बार एग्जाम दे रही थीं. उन्होंने कहा- 'मुझे नहीं पता कि यह कैसे हो पाया, मैंने बस सोचा कि मुझे आठ घंटे बैठकर परीक्षा देनी है.'
जब चर्चा में आया था किम का यूनीक स्टाइल
फैशन शो के लिए किम का यह डेडिकेशन शायद ही कोई दिखा पाएगा. उन्होंने कई बार अपने एक्सट्रीम स्टाइल का उदाहरण दिया है. 2021 मेट गाला में किम ने हेड-टू-टो फुल बॉडी ब्लैक Balenciaga लुक कैरी किया था. 2022 वैनिटी फेयर ऑस्कर्स में किम का नियोन ब्लू बॉडीकॉन Balenciaga गाउन विद ट्रेन. किम के ऐसे फैशन एग्जाम्पल्स लोगों को शॉक कर देते हैं.
किम शो में अपना फैमिली शो Hulu सीरीज The Kardashians प्रमोट करने गई थीं. किम ने ये भी बताया कि घर पर उनकी आठ साल की बेटी नॉर्थ फैमिली स्टाइलिस्ट हैं. वे सभी को स्टाइलिश लुक देती रहती है.