सोशल नेटवर्किंग साइट्स अपने सेल्फी पोस्ट करने वाली हॉलीवुड रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां ने इस बार अपने फैन्स के लिए 10 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह स्विमिंग पूल में बिकिनी में है और वहां से एकदम बॉलीवुड स्टाइल में अपने बाल को झटकते हुए बाहर निकलती हैं.
किम इन दिनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं.
थाईलैंड से किम ने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम में पोस्ट किया वीडियो...
यही नहीं, किम ग्लोबल पॉलिटिक्स में भी रुचि ले रही हैं. उन्होंने अपने 20 मिलियन ट्विटर फॉलोअर के साथ ट्वीट्स की एक सीरीज के जरिए युद्धग्रस्त सीरिया के आर्मेनियन गांव के लोगों को बचाने के लिए एक अभियान छेड़ा था.
हालांकि, एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर में उन्होंने हैशटैग #SaveKessab चलाया, जिससे उन झूठे आरोपों को बल मिला जो सीरिया के तानाशाह ने लगाए थे कि सीरियाई विद्रोहियों ने कस्साब गांव के चर्चों को अपवित्र किया और वहां के नागरिकों को मारा.
किम ने अर्मेनियाई नरसंहार की चर्चा करते हुए अपने फैन्स से अपील की कि इतिहास को दोबारा ना दोहराने दिया जाए. 20वीं सदी में तुर्क बलों ने करीब 1.5 मिलियन आर्मेनाई को मारा था, जिसमें 2000 कस्साब नागरिक थे.
इससे पहले भी किम बिकिनी में अपनी सेल्फी फैन्स के लिए पोस्ट कर चुकी हैं. वजन घटाने के बाद किम लगातार फैन्स के लिए अपनी तस्वीरें ट्विटर, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती है.
देखिए स्विमिंग पूल में बिकिनी पहने बाल झटकती किम का वीडियो....