scorecardresearch
 

रियलिटी स्टार किम कार्दशियां के इंस्टाग्राम पर 5.5 करोड़ फॉलोअर्स

किम कर्दशियां के इंस्टाग्राम पर 5.5 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. किम ने इस बात की खुशी अपने प्रशंसकों के साथ अपनी 'पाउटिंग सेल्फी' के साथ संदेश देते हुए शेयर की.

Advertisement
X
किम कार्दशियां
किम कार्दशियां

Advertisement

रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियां के इंस्टाग्राम पर 5.5 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. किम ने इस बात की खुशी अपने प्रशंसकों के साथ अपनी 'पाउटिंग सेल्फी' के साथ संदेश देते हुए शेयर की.

किम ने सेल्फी को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, '5.5 करोड़, हे भगवान, आपको ढेर सारा प्यार,'. एक हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबि‍क, किम की मां क्रिस जेनर के फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर रविवार को एक करोड़ हो गए, जिसके एक दिन बाद किम के फॉलोअर्स की संख्या 5.5 करोड़ तक पहुंच गई. किम की मां क्रिस ने अपने पेज पर एक 'कोलाज' के साथ दिए संदेश में कहा, 'मुझे फॉलो करने के लिए धन्यवाद. भरोसा नहीं होता कि एक करोड़ फॉलोअर्स हो गए. आप लोग बेहतरीन हैं. मुझे काफी अच्छा लग रहा है.'

क्रिस ने आगे लिखा, 'सभी को मेरी क्रिसमस. अपने करीबी और खास लोगों को यह बोलना न भूलें.'

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement