scorecardresearch
 

एड्स रिसर्च में मदद करेगा किम कर्दाशियां का एेप

मशहूर मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां केवल अपनी बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट ब्रेक नहीं करतीं. अब उनकी कहानी, उनका फैशन सेंस, उनकी लाइफस्टाल एड्स को ब्रेक करने में मदद करेगी. वर्ल्ड एड्स डे से पहले 'किम कर्दाशियां: हॉलीवुड' एप से होने वाली कमाई को एड्स रिसर्च के लिए दान किया जाएगा.

Advertisement
X
फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है 'किम कर्दाशियां: हॉलीवुड' एेप
फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है 'किम कर्दाशियां: हॉलीवुड' एेप

मशहूर मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां केवल अपनी बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट ब्रेक नहीं करतीं. अब उनकी कहानी, उनका फैशन सेंस, उनकी लाइफस्टाल एड्स को ब्रेक करने में मदद करेगी. वर्ल्ड एड्स डे से पहले 'किम कर्दाशियां: हॉलीवुड' एेप से होने वाली कमाई को एड्स रिसर्च के लिए दान करेंगी.

Advertisement

एड्स के प्रति जागरुकता फैलाने वाली संस्था (रेड) और मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल वर्ल्ड एड्स डे के लिए पैसे जुटा रही है. इसके लिए कुछ एेप की मदद ली जा रही है. फिर उनसे होने वाली कमाई को सीधे ग्लोबल फंड में भेजा जाएगा. इन पैसों से 30 सालों के अंदर 'एड्स मुक्त पीढ़ी' का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी.

किम ने कहा, 'इस पहल में लोग (रेड) इवेंट में हिस्सा लेकर और इसके एक्सक्लूजिव 'इन गेम' आइटम को खरीद कर मदद कर सकते हैं. किम इस पहल में मदद करने वालों को शुक्रिया भी करेंगी. लोग किम के साथ (रेड) ब्रांडेड सेल्फी ले सकते हैं और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर शेयर भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा मैं अपने एेप के जरिए इसमें योगदान करके खुश हूं.

किम कर्दाशियां के एेप के अलावा एंग्री बर्ड्स, फार्म विले-2, कंट्री इस्केप समेत कुल 25 एप्लिकेशन एप्पल और (रेड) की फंड रेजिंग कोशिशों में मदद कर रहे हैं. 1 दिसंबर तक इनके डाउनलोडिंग और इन ऐप की कमाई दान में दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement